
जलसंसाधन विभाग को मिले नए मुख्य अभियंता
जयपुर।
प्रदेश में मानसून की सुस्त चाल के कारण बीसलपुर बांध में इस बार पानी की आवक कम हुई है। ऐसे में जयपुर,अजमेर और टोंक में अभी से पेयजल संकट गहराने लगा है। वर्तमान में बांध में जितना पानी है उससे इन शहरों में अगले वर्ष अगस्त तक काम चलाने के लिए प्रतिदिन कितनी कटौती की जाए इसके लिए शुक्रवार को जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता सीएम चौहान की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जयपुर,अजमेर और टोंक के अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं को बांध से प्रतिदिन 10 प्रतिशत पानी की कटौती के निर्देश दिए। इस पर अजमेर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने बांध से पानी की दस प्रतिशत कटौती को लेकर जिला कलक्टर को अवगत कराने की बात कही।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता सीएम चौहान ने पत्रिका को बताया कि कमजोर मानसून और बांध के वर्तमान जल स्तर को देखते हुए तय है कि बांध से तीनों शहरों में होने वाली पेयजल सप्लाई में 10 प्रतिशत पानी की कटौती होगी। लेकिन यह सब कुछ 15 सितंबर के बाद तय होगा। क्योंकि तब तक अच्छी बारिश से बांध में पानी आने की उम्मीद है।
हांलाकि तीनों जिलों के अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं को सितंबर 2018 में बांध में कितना पानी था,प्रतिदिन कितनी कटौती की गई और अब कितने इलाके नए जुडे हैं और अब प्रतिदिन कितनी कटौती की जा सकती है इसे लेकर सोमवार तक एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को फिर तीनों जिलों के जलदाय अधिकारियों के साथ फिर होगी और फिर कटौती को लेकर फैसला होगा।
Updated on:
04 Sept 2021 08:47 am
Published on:
04 Sept 2021 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
