30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bisalpur Dam full : जयपुर में 15 मिनट बढ़ेगी जलापूर्ति

Bisalpur Dam full : बीसलपुर बांध लबालब होने से अब जयपुर में भी जलापूर्ति को लेकर लोगों को कोई शिकायत नहीं रहेगी। गुलाबी नगर के चारदीवारी क्षेत्र में वाटर सप्लाई (jaipur drinking water) की अवधि 45 मिनट से बढ़कर 60 मिनट हो जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Bisalpur Dam full

bisalpur dam


जयपुर में 15 मिनट बढ़ेगी जलापूर्ति

बीसलपुर बांध लबालब होने से अब जयपुर में भी जलापूर्ति को लेकर लोगों को कोई शिकायत नहीं रहेगी। गुलाबी नगर के चारदीवारी क्षेत्र में वाटर सप्लाई की अवधि 45 मिनट से बढ़कर 60 मिनट हो जाएगी।
बीसलपुर बांध के भरने के बाद जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों में जनता को रोजाना ज्यादा मात्रा में पेयजल की सप्लाई की जाएगी। इन जिलों में लोगों को अधिक मात्रा और ज्यादा अवधि तक पानी की सप्लाई के लिए जलदाय विभाग में उच्च स्तर पर लगातार कवायद कर जनहित में निर्णय लिए जा रहे हैं। पानी की मात्रा को धीरे-धीरे बढ़ाना आरम्भ कर दिया गया है। शासन सचिवालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि बीसलपुर से जयपुर शहर में वर्तमान में प्रतिदिन सप्लाई होने वाले 330 एमएलडी पानी को बढ़ाकर 360 एमएलडी किया जाएगा। इससे गुलाबी शहर ( jaipur drinking water) के चारदीवारी क्षेत्र में वाटर सप्लाई की अवधि 45 मिनट से बढ़कर 60 मिनट हो जाएगी। इसी प्रकार अजमेर (drinking water suppliers ajmer) के लिए अब रोजाना 250 एमएलडी के स्थान पर 315 एमएलडी पानी की सप्लाई की जाएगी। इससे अजमेर में वर्तमान में 72 घंटे में पेयजल सप्लाई की अवधि घटकर 48 घंटे रह जाएगी। टोंक जिले को अब दैनिक आधार पर 45 एमएलडी के स्थान पर 53 एमएलडी पानी मिलेगा जबकि जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र को हर रोज 42 एमएलडी की जगह 54 एमएलडी पानी बीसलपुर से मिलेगा।