
बीसलपुर बांध। फाइल फोटो- पत्रिका
जयपुर, अजमेर और टोंक की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध का जलस्तर जैसे-जैसे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बांध भरने की उम्मीदें भी लबालब हो रही हैं। बांध का जलस्तर अगस्त के पहले सप्ताह की जगह जुलाई के पहले पखवाड़े में ही 314 आरएल मीटर को पार कर गया। अब जल संसाधन विभाग के इंजीनियर इस माह के अंत तक बांध के छलकने की उम्मीद जता रहे हैं।
सोमवार शाम 6 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान बांध का गेज 314.7 आरएल मीटर दर्ज किया गया। बांध के कैचमेंट एरिया में अब तक तक 17 इंच बारिश हो चुकी है। यही वजह है कि जहां 3 जुलाई को बांध का जलस्तर 313.7 आरएल मीटर था। वह 14 जुलाई को 314.7 आरएल मीटर हो गया। कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से आस-पास के नदी-नलों से बांध में लगातार आवक हो रही है। बांध में 11 दिन में ही 1 मीटर पानी आ गया।
यह वीडियो भी देखें
बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध का जल स्तर 314.7 पहुंच गया है। ऐसे में अब बांध छलकने में 1 मीटर से भी कम अंतर रह गया है। बीसलपुर बांध के इंजीनियरों का कहना है कि बारिश ने फिर से रफ्तार पकड़ी है और त्रिवेणी से आवक फिर बढ़ सकती है। सोमवार शाम त्रिवेणी का जल स्तर 3 मीटर दर्ज किया गया।
8 जुलाई- 313.88
9 जुलाई- 313.89
10 जुलाई- 313.92
11 जुलाई- 313.94
12 जुलाई- 313.96
13 जुलाई- 314.03
14 जुलाई- 314.07
( जलस्तर आरएल मीटर में)
Published on:
15 Jul 2025 06:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
