
बीसलपुर बांध: फाइल पत्रिका फोटो।
Bisalpur Dam: जयपुर। बीसलपुर बांध से रोजाना अच्छी खबर आ रही है। पानी की लगातार आवक के कारण बांध का गेज लगातार बढ़ता रहा है। त्रिवेणी से पिछले दो जुलाई से नॉन स्टॉप पानी आना जारी है। त्रिवेणी कभी आठ मीटर तो कभी तीन मीटर पर बह रही है। यही कारण है कि अब बीसलपुर बांध के भरने की उम्मीदें अधिक हो गई हैं। बांध 18 जुलाई सुबह दस बजे तक 314. 35 आरएल मीटर तक जा पहुंचा है। जो अब भरने से मात्र 1.15 आरएल मीटर ही बाकी रह गया है। क्षेत्र में एक बार और तगड़ी बारिश आ गई तो बांध के सायरन कभी भी बज उठेंगे।
बांध में लगातार पानी की आवक होने, राजस्थान में इस समय भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी होने सहित मानसून में अभी काफी समय होने के कारण बांध के भरने की उम्मीदें इस बार भी बरकरार हैं। इस कारण बांध प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में है। गेट खोलने की तैयारियों का जायजा भी लिया गया है।
बीसलपुर बांध में त्रिवेणी का पानी आता है। इस समय त्रिवेणी की रफ्तार कुछ कम हुई है। त्रिवेणी 18 जुलाई को सुबह छह बजे तक 2.90 मीटर के गेज के साथ बह रही थी। बांध का गेज 314.35 आरएल मीटर तक पहुंच गया है।
12 जुलाई-313.92 आरएल मीटर
13 जुलाई-313.95 आरएल मीटर
14 जुलाई-314.03 आरएल मीटर
15 जुलाई-314.13 आरएल मीटर
16 जुलाई-314.25 आरएल मीटर
17 जुलाई-314.28 आरएल मीटर
18 जुलाई-314.35 आरएल मीटर
Published on:
18 Jul 2025 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
