Bisalpur Dam बीसलपुर बांध में पानी की आवक ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान 110 एम एम बारिश होने के साथ ही अजमेर जिले में हुई बरसात से डाई नदी में पानी की आवक भी तेज हो गई है। शनिवार को बांध में प्रति एक से दो घंटे में एक सेमी की रफ्तार से गेज में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
बांध का गेज 314.61 आर एल मीटर
बांध के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बांध का गेज 314.61 आर एल मीटर दर्ज किया गया है। पूर्ण जलभराव का 84 फीसदी पानी बांध में आ चुका है। बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज भी शनिवार सुबह तक 70 सेमी की बढ़ोतरी के साथ 3.60 मीटर दर्ज किया गया । बांध परियोजना अभियंता और जलसंसाधन विभाग के आला अधिकारियों निरीक्षण कर रहे है। सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता जलभराव क्षेत्र से पानी की आवक पर पल पल की नजरें बनाएं हुए हैं। बांध परियोजना के अधिक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता बांध में पानी की आवक को लेकर नियमित बैठक भी ले रहे हैं।
बीसलपुर से राजस्थान पत्रिका के लिए बनवारी वर्मा की रिपोर्ट
Bisalpur Dam