9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bisalpur Dam : मानसून की विदाई शुरू, देर रात बंद कर दिया बांध का एक और गेट

Bisalpur Dam : बीसलपुर बांध के भी गेट अब एक-एक कर बंद होते जा रहे हैं। देर रात भी एक और गेट बंद कर दिया गया है। अब केवल एक ही गेट खुला हुआ है और वह भी मात्र आधा मीटर तक ही है। यह गेट भी आने वाले दिनों में जल्द बंद जाएगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Sep 21, 2024

फोटो: पत्रिका

जयपुर। राजस्थान से अब मानसून धीरे-धीरे विदा ले रहा है। नदियां अब शांत होने लगी है। राजस्थान के सबसे प्रमुख बांधों में शुमार बीसलपुर बांध के भी गेट अब एक-एक कर बंद होते जा रहे हैं। देर रात भी एक और गेट बंद कर दिया गया है। अब केवल एक ही गेट खुला हुआ है और वह भी मात्र आधा मीटर तक ही है। यह गेट भी आने वाले दिनों में जल्द बंद जाएगा।

सितंबर में होने लगा मौसम सर्द
प्रदेश में इस बार बंपर बारिश ने सितंबर माह में ही सर्दी के मौसम का अहसास करा दिया है। रात के तापमान में हुई गिरावट और हवा में मौजूद नमी के कारण सुबह शाम के वक्त लोगों को हल्की सर्दी अब महसूस होने लगी है।

6 सितम्बर को खुले थे बांध के गेट
बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध गत छह सितम्बर को लबालब हो गया है। इस दिन बांध के पहले दो, फिर चार गेट खोले गए। अगले दिन बांध के छह गेट तक खोले गए। त्रिवेणी नदी ने भी इस बार अपना रेकॉर्ड तोड़ दिया। त्रिवेणी नदी भी अधिकतम 4.30 मीटर गेज के साथ बही। इस कारण बीसलपुर बांध के गेटों की हाइट एक बार दो से तीन मीटर तक बढ़ा दी गई।

अब बस खुला है एक गेट, एक भी जल्द होगा बंद
त्रिवेणी नदी अब धीरे-धीरे शांत होती जा रही है। शुक्रवार देर रात को नदी 3.10 मीटर गेज के साथ बह रही थी। ऐसे में बांध में भी बहुत कम पानी आ रहा है। बांध के भराव क्षमता को बरकरार रखते हुए शेष पानी को डिस्चार्ज किया जा रहा है। शुक्रवार देर रात एक गेट बंद कर दिया है। एक गेट आधा मीटर खोलकर 3005 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।

राजस्थान की इन 5 प्रमुख खबरें भी पढ़ें :

1-Good News : जोधपुर का मिर्ची बड़ा, कोटा की हींग की कचोरी, अलवर का मिल्क केक, अब सब मिलेगा दिल्ली के इंडिया गेट के सेंट्रल विस्टा पर

2-Rajasthan : तबादलों पर लगी रोक हटने की उम्मीदें तेज, 25 सितम्बर को कैबिनेट बैठक में हो सकता है महत्वपूर्ण फैसला

3-यदि आप ” त्रिनेत्र गणेशजी ” के मंदिर जा रहे हैं तो अभी फिलहाल रुक जाएं, जाने कारण…

4-Rajasthan weather : गिरने लगा रात का तापमान, होने लगा गुलाबी सर्दी का अहसास

5-Good News : खत्म हुआ सरकारी नौकरी का इंतजार, मिल जाएगी अब जल्द नियुक्ति, 23 सितम्बर से होंगे अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन