
जयपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर में स्थित त्रिनेत्र गणेश जी के प्रति पूरे देश के श्रद्धालुओं में गहरी आस्था है। यहां रोजाना काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। बुधवार को तो यहां मेले जैसा माहौल रहता है। लेकिन यदि आप इन दिनों त्रिनेत्र गणेश जी के लिए दर्शन करने जा रहे हैं तो अभी फिलहाल आप रूक जाइए। कारण यह मंदिर अभी आगामी एक अक्टूबर तक के लिए बंद रहेगा।
इसलिए किया मंदिर में दर्शन बंद
दरअसल इस बार राजस्थान में जबरदस्त बारिश आई है। इनमें सवाईमाधोपुर में भी भारी बारिश आई। इससे मंदिर परिसर में भी काफी नुकसान हुआ है। मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के चलते मंदिर परिसर में नुकसान हुआ है। इस कारण मंदिर में मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। ऐसे में श्रद्धालुओं को दर्शन करने में परेशानी होगी। इसलिए आगामी एक अक्टूबर तक मंदिर के पट बंद रहेंगे। अब दो अक्टूबर से नियमित दर्शन हो सकेंगे।
दर्शन बंद लेकिन नियमित पूजा रहेगी जारी
मंदिर में दर्शनार्थियों ने लिए दर्शन बंद किए हैं। लेकिन गणेश जी की नियमित पूजा-अर्चना जारी रहेगी। हालांकि इस दौरान गणेश भक्तों को ऑनलाइन माध्यम से दर्शन कराए जाएंगे।
ये प्रमुख 5 खबरें भी पढें
Published on:
20 Sept 2024 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
