
जयपुर। राजस्थान के अलग-अलग जिलों में धार्मिक मेलों व त्योहारों के चलते जिला कलक्टर की ओर से स्थानीय अवकाश घोषित किए जाते हैं। इसी के तहत राजस्थान के दो जिलों में भी आगामी महीनों में स्थानीय अवकाश रखे गए हैं। इनमें एक जिले में पांच नवम्बर को तो दूसरे जिले में 14 नवम्बर को स्थानीय अवकाश रखा गया है।
सबसे पहले पांच नवम्बर के स्थानीय अवकाश की बात की जाए। आगामी माह के पांच नवम्बर को जिला कलक्टर की ओर से स्थानीय अवकाश बांसवाड़ा जिले में रखा गया है। इस दिन बांसवाड़ा में मंशामाता चौथ के कारण स्थानीय अवकाश रखा गया है।
अब बात 14 नवम्बर की। इस दिन अजमेर जिले में जिला कलक्टर की ओर से स्थानीय अवकाश रहेगा। आगामी 14 नवम्बर को पुष्कर मेले का आयोजन किया जाएगा।
बांसवाड़ा में पांच व अजमेर जिले में 14 नवम्बर को होने वाले स्थानीय अवकाश के दौरान स्कूल-कॉलेज व सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
आप राजस्थान की ये प्रमुख खबरें भी पढें
Updated on:
19 Sept 2024 04:09 pm
Published on:
19 Sept 2024 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
