जयपुर

बीसलपुर बांध: लबालब के लिए अब बस “तीन कदम” दूर, तेज रफ्तार से आ रहा त्रिवेणी नदी का पानी

Triveni river gauge: राजस्थान के प्रमुख बांधों में शुमार है बीसलपुर बांध। जयपुर, टोंक व अजमेर जिले की प्यास बुझाता है। यह बांध अपने निर्माण के बाद से लेकर अब तक कुल सात बार छलक चुका है। आठवीं बार इसके छलकने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

2 min read
Jun 24, 2025

Bisalpur Dam: जयपुर। जिस रफ्तार से बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है, ऐसे में लगता है कि इस बार भी बांध के गेट खुलने की उम्मीद ज्यादा नजर आ रही है। बांध से नियमित रूप से पानी की सप्लाई होने के बाद भी गेज लगातार बढ रहा है। अब बांध मात्र तीन कदम दूर यानी तीन मीटर ही खाली रहा है। इधर बांध में आने वाली प्रमुख नदी त्रिवेणी का गेज भी लगातार बढ रहा है।
बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है, जबकि मंगलवार को सुबह छह बजे तक बांध का गेज 312.50 आरएल मीटर दर्ज किया गया है। ऐसे में बांध केवल तीन मीटर ही खाली रहा है।

त्रिवेणी नदी का गेज 2.40 मीटर तक पहुंचा

भीलवाड़ा सहित बांध के केचमेंट एरिया में अच्छी बारिश के चलते त्रिवेणी नदी भी बहने लगी है। सुबह छह बजे तक त्रिवेणी का गेज 2.40 मीटर पर पहुंच गया। इससे बांध में काफी पानी की आने की उम्मीद है।

इस रफ्तार से बढ रहा बांध का गेज

16 जून--312.45 आरएल मीटर
23 जून- 312.47 आरएल मीटर
24 जून- 312.50 आरएल मीटर

बीसलपुर बांध की 24 जून 2025, सुबह 6 बजे तक की स्थिति

विवरणआंकड़ा
तिथि24 जून 2025
समयसुबह 6:00 बजे
बांध का गेज312.50 आर.एल. मीटर
बांध की क्षमता315. 50 आर.एल. मीटर
त्रिवेणी नदी का गेज2.40 मीटर
वर्तमान वर्षा (24 जून)15 मिमी
कुल वर्षा (अब तक)171 मिमी

इस बार आठवीं बार छलकने का आतुर बांध

राजस्थान के प्रमुख बांधों में शुमार है बीसलपुर बांध। जयपुर, टोंक व अजमेर जिले की प्यास बुझाता है। यह बांध अपने निर्माण के बाद से लेकर अब तक कुल सात बार छलक चुका है। आठवीं बार इसके छलकने की भी उम्मीद जताई जा रही है। मानसून मेहरबान रहा तो इस साल भी बांध के गेट खोले जाएंगे। बीसलपुर बांध अब केवल तीन मीटर ही खाली रहा है। मंगलवार सुबह छह बजे तक बांध में 312.50 आरएल मीटर का भराव हो चुका है। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर की है। बीसलपुर बांध का निर्माण वर्ष 1996 में हुआ था। इस बांध के गेट पहली बार वर्ष 2004 में खोले गए थे।

Published on:
24 Jun 2025 10:14 am
Also Read
View All

अगली खबर