
25 साल बाद भी सड़क का ये हाल।
बीसलपुर बांध के डूब क्षेत्र के विस्थापित 25 साल बाद भी पुनर्वास कॉलोनियों में सड़क जैसी बुनियादी सुविधा के लिए तरस रहे हैं। क्योंकि इन कॉलोनियों की खस्ताहाल सडकों की मरम्मत जल संसाधन विभाग और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अफसरों की हां-नहीं में फंसी है। बीसलपुर पुनर्वास कॉलोनी तितरिया निवासी डॉ. प्रहलाद धाकड़ ने बताया कि 30 से ज्यादा गांवों के हजारों लोगों को डूब क्षेत्र से पुनर्वास कॉलोनियों में विस्थापित किया गया। उस समय सड़कें भी बनीं लेकिन इसके बाद इन सडकों की न तो जल संसाधन विभाग और न ही सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सुध ली और अब 10 वर्ष में इन पुनर्वास कॉलोनियों में सड़क के नाम पर मिट्टी रह गई है।
हमारा कसूर इतना था कि बीसलपुर बांध के डूब क्षेत्र में हमारे गांव और ढाणियां आ गए। अपना गांव छूटा और विस्थापित हो गए। सरकारें भी हमें भूल गई। सड़क तक नहीं है और बारिश में तो घरों में ही कैद होकर रह जाते हैं।
रामलाल, ढाणी भरतपुरिया पुनर्वास कॉलोनी, बीसलपुर क्षेत्र
Updated on:
23 Jun 2024 12:44 am
Published on:
23 Jun 2024 12:43 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
