
फाइल फोटो पत्रिका
Bisalpur Dam Update : बीसलपुर बांध के लबालब होने के साथ ही जयपुर शहर की करीब 50 लाख आबादी के लिए पेयजल संकट अब खत्म होने जा रहा है। बांध में अतिरिक्त पानी की उपलब्धता को देखते हुए जलदाय विभाग ने शहर के 6 नए इलाकों में 24 घंटे पानी की सप्लाई का ट्रायल शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है। साथ ही, जयपुर शहर और विस्तारित क्षेत्रों - पृथ्वीराज नगर फेज-2 और जगतपुरा फेज-2- के लिए 10 करोड़ लीटर अतिरिक्त पानी प्रतिदिन मिलेगा।
बीसलपुर बांध के भरने के बाद जलदाय विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि जयपुर शहर की अगले दो साल की पेयजल जरूरतें पूरी करने के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध है। पृथ्वीराज नगर फेज-2 में 46 टंकियों के जरिए करीब 6 लाख आबादी को पानी सप्लाई होगी। यहां एक लाख नए जल कनेक्शन जारी किए जाएंगे।
बीसलपुर से जयपुर तक नई पेयजल लाइन बिछाने की 1886 करोड़ रुपए की परियोजना पर काम शुरू हो चुका है। डीपीआर तैयार करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। फाइनेंस कमेटी की अनुमति मिलते ही परियोजना का टेंडर जारी होगा।
चित्रकूट सेक्टर-5 - 670 उपभोक्ता
मानसरोवर सेक्टर-1 - 700 उपभोक्ता
मालवीय नगर सेक्टर-1 - 432 उपभोक्ता
परकोटा क्षेत्र - कंवर नगर।
बनीपार्क और बजाज नगर।
बनीपार्क - प्रति व्यक्ति जल उपभोग 210 लीटर से घटकर 176 लीटर प्रतिदिन हुआ।
बजाज नगर - प्रति व्यक्ति जल उपभोग 320 लीटर से घटकर 191 लीटर प्रतिदिन हुआ।
बांध में पर्याप्त पानी है। कोशिश है कि बीसलपुर से जयपुर तक नई पाइप लाइन बिछाने का काम भी जल्द शुरू हो। जिससे हम शहर की जरूरत के अनुसार पानी ले सकें।
अखिल अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, जलदाय विभाग
Published on:
22 Jul 2025 07:08 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
