23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bisalpur Dam: बीसलपुर में फिर गूंजे खुशियों के स्वर, सावन लाया उम्मीदों की बौछार, अब छलकने की घड़ी नजदीक

जयपुर समेत चार शहरों के बाशिंदों का गला तर कर रहे बीसलपुर डेम में फिर से खुशियों की आहट शुरू हो गई है। शुक्रवार को डेम के कैचमेंट एरिया में हुई एक इंच बारिश के साथ फिर से इस बार डेम के ओवरफ्लो होने की उम्मीदें बढ़ने लगी हैं।

2 min read
Google source verification
बीसलपुर डेम ओवरफ्लो होने का इंतजार, पत्रिका फोटो

बीसलपुर डेम ओवरफ्लो होने का इंतजार, पत्रिका फोटो

जयपुर समेत चार शहरों के बाशिंदों का गला तर कर रहे बीसलपुर डेम में फिर से खुशियों की आहट शुरू हो गई है। शुक्रवार को डेम के कैचमेंट एरिया में हुई एक इंच बारिश के साथ फिर से इस बार डेम के ओवरफ्लो होने की उम्मीदें बढ़ने लगी हैं। इस बार प्रदेश में मानसून की तय वक्त से पहले हुई एंट्री ने डेम में बोनस के रूप में भरपूर पानी की आवक हुई है। मानसून सीजन में इस बार लगातार दूसरे साल डेम के ओवरफ्लो होने की उम्मीद जल संसाधन विभाग ने जताई है।

डेम में पानी की आवक हुई तेज

बीसलपुर डेम में भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले से होकर पानी की आवक होती है। दोनों जिलों में बारिश का दौर सुस्त पड़ने पर त्रिवेणी संगम में भी पानी का बहाव अब 2.70 मीटर पर चल रहा है। मानसून के इस सीजन में त्रिवेणी संगम में पानी का बहाव 7 मीटर से अधिक भी दर्ज हो चुका है। डेम की स्काडा रिपोर्ट के अनुसार शनिवार सुबह बीसलपुर डेम का जलस्तर 313.95 आरएल मीटर दर्ज हुआ है। वहीं डेम में अब तक 71.66 फीसदी पानी की आवक हो चुकी है।

फिर सक्रिय हुआ मानसून

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिमी मानसून प्रदेश के पूर्वी इलाकों की ओर सक्रिय है। वहीं आगामी दिनों में फिर से दक्षिणी भागों में मानसून की सक्रियता बढ़ने की भी संभावना है। बीसलपुर डेम पर शुक्रवार को एक इंच बारिश हुई वहीं शनिवार सुबह भी डेम पर बादलों की आवाजाही बनी रही है। मानसून के इस सीजन में अभी तक डेम के कैचमेंट एरिया में 343 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है।

डेम अब 1.55 आरएल मीटर खाली

जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर डेम में पूर्ण भराव क्षमता का 71.66 फीसदी पानी अब तक स्टोर हो चुका है। शनिवार सुबह डेम का जलस्तर 313.95 आरएल मीटर दर्ज हुआ। वहीं डेम अब भी पूर्ण भराव क्षमता से 1.55 मीटर खाली है। डेम की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। पूर्ण भराव होने पर डेम से सिंचाई के लिए भी नहरों में पानी छोड़ा जाता है।

अब तक सात बार बांध ओवरफ्लो

2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम

बीते 7 दिन में यूं बढ़ा डेम का जलस्तर

दिनांक अपस्ट्रीम वाटर लेवल स्टोरेज %
12.07.25 313.95 72.20
11.07.025 313.94 72.02
10.07.025 313.92 71.66
09.07.25 313.89 71.13
08.07.25 313.88 70.95
07.07.25 313.85 70.42
06.07.25 313.82 69.88