
राजस्थान में मेहरबान मानसून, बीसलपुर बांध में पानी की बंपर आवक
जयपुर. मानसून जाते जाते राज्य के कई जिलों में बरस ( Rain in Rajasthan ) रहा है और सहायक नदियों में पानी का बहाव अब भी तेजी से होने पर जयपुर जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध अब भी छलक रहा है। बांध के एक गेट से प्रति सैकंड 15 हजार यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद और आस-पास के जिलों में अगले तीन चार दिन बारिश का दौर रहने की संभावना है।
ऐसे में डेम में पानी की आवक में सहायक गंभीरी, खारी, डाई और भेड़च नदियों में फिर से पानी का बहाव तेज होने पर बीसलपुर डेम से पानी की निकासी बढऩे की संभावना है। बीसलपुर बांध स्थित कंट्रोल रूम की सूचना के अनुसार आज सुबह त्रिवेणी में पानी का बहाव 2.30 मीटर ऊंचाई पर रहा है। सोमवार से बांध का एक गेट ढाई मीटर ऊंचाई पर खुला रहा।
जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता रविंद्र कटारा ने बताया कि त्रिवेणी में पानी का बहाव कम होने के बावजूद बीसलपुर बांध में पानी की आवक की रफ्तार काफी तेज है। सहायक नदियों में भी पानी का बहाव बना हुआ है जिसके कारण बीसलपुर डेम का वाटर लेवल गेज बीते एक महीने से 315.50 आरएल मीटर से ऊपर रहने पर पानी की निकासी आगामी दिनों में भी जारी रहेगी।
उत्तरपूर्वी राज्यों ( Rajasthan Weather Forcast ) में बन रहे कम वायुदाब क्षेत्र के असर से बादलों की आवाजाही भी पूर्वी राजस्थान में बढ़ रही है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने 27 सित्बर तक पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार अगले बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर,प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावनाएं है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई, वहीं बादलों की आवाजाही भी लगातार बनी हुई है।
Published on:
24 Sept 2019 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
