
जयपुर
बीसलपुर पाइप लाइन में आए लीकेज को जलदाय अधिकारियों ने भले ही 31 घंटे में दुरुस्त कर दिया लेकिन जयपुर शहर में तीसरे दिन रविवार को भी पेयजल सपलाई बहाल नहीं हो सकी ा शहर के कई इलाकों में दो से तीन घंटे की देरी से पानी की सप्लाई हुई और लोग परेशान होते रहे ा
जानकारी के अनुसार शहर में शाम तक पानी के लिए हाहाकार मचा रहा ाा बताया जा रहा है कि सूरजपुरा पंप हाउस से पानी बालावाला आने के बाद शहर में पानी के वितरण का प्रबंधन सही तरीके से नहीं हुआ और जलदाय इंजीनियरों ने भी इसके ठोस उपाय नहीं किएा जहां पानी बालावाला से शहर में 7 घंटे में पहुंचना था वहां पानी पूरे 12 घंटे की देरी से पहुंचा।
उधर जलदाय अधिकारियों के पास दिन भर पानी नहीं आने के फोन कई इलाकों से आते रहे। लेकिन जलदाय इंजीनियर सिर्फ एक ही बात कहते रहे कि शाम तक पेयजल आपूर्ति बहाल हो जाएगी। लेकिल ऐसा नहीं हुआ और पूरे शहर में हजारों लोग पानी के लिए परेशान होते रहे।
जलदाय विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बीसलपुर सिस्टम से 46 करोड लीटर की जगह केवल 30 लाख लीटर पानी की आपूर्ति हुई । जितना पानी आपूर्ति हुआ वह कुल आपूर्ति का 75 प्रतिशत पानी लेकिन कुप्रबंधन के कारण शटडाउन समाप्त होने के बाद भी जयपुर शहर में पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।
जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी आज सुबह 10 बजे सूरजपुरा पहुंच कर बीसलपुर सिस्टम के पंप हाउस का निरीक्षण करेंगे। मंत्री चौधरी बीसलपुर सिस्टम के लिए रख रखाव की ऐवज में हर माह 35 लाख रुपए ले रही फर्म के काम से खफा हैं।
Published on:
20 Jan 2024 11:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
