17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शटडाउन के बाद भी जयपुर शहर में नहीं हो सकी पेयजल आपूर्ति बहाल,,,,,,जलदाय मंत्री रविवार को जाएंगे सूरजपुरा पंपिंग स्टेशन

  लोग दिन भर होते रहे पानी के लिए परेशान

less than 1 minute read
Google source verification
pressure.jpg

जयपुर

बीसलपुर पाइप लाइन में आए लीकेज को जलदाय अधिकारियों ने भले ही 31 घंटे में दुरुस्त कर दिया लेकिन जयपुर शहर में तीसरे दिन रविवार को भी पेयजल सपलाई बहाल नहीं हो सकी ा शहर के कई इलाकों में दो से तीन घंटे की देरी से पानी की सप्लाई हुई और लोग परेशान होते रहे ा

जानकारी के अनुसार शहर में शाम तक पानी के लिए हाहाकार मचा रहा ाा बताया जा रहा है कि सूरजपुरा पंप हाउस से पानी बालावाला आने के बाद शहर में पानी के वितरण का प्रबंधन सही तरीके से नहीं हुआ और जलदाय इंजीनियरों ने भी इसके ठोस उपाय नहीं किएा जहां पानी बालावाला से शहर में 7 घंटे में पहुंचना था वहां पानी पूरे 12 घंटे की देरी से पहुंचा।

उधर जलदाय अधिकारियों के पास दिन भर पानी नहीं आने के फोन कई इलाकों से आते रहे। लेकिन जलदाय इंजीनियर सिर्फ एक ही बात कहते रहे कि शाम तक पेयजल आपूर्ति बहाल हो जाएगी। लेकिल ऐसा नहीं हुआ और पूरे शहर में हजारों लोग पानी के लिए परेशान होते रहे।

जलदाय विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बीसलपुर सिस्टम से 46 करोड लीटर की जगह केवल 30 लाख लीटर पानी की आपूर्ति हुई । जितना पानी आपूर्ति हुआ वह कुल आपूर्ति का 75 प्रतिशत पानी लेकिन कुप्रबंधन के कारण शटडाउन समाप्त होने के बाद भी जयपुर शहर में पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।


जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी आज सुबह 10 बजे सूरजपुरा पहुंच कर बीसलपुर सिस्टम के पंप हाउस का निरीक्षण करेंगे। मंत्री चौधरी बीसलपुर सिस्टम के लिए रख रखाव की ऐवज में हर माह 35 लाख रुपए ले रही फर्म के काम से खफा हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग