10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर

बीसलपुर शटडाउन-जयपुर में लोग तरसे पानी के लिए,गांधी नगर में बह गया 50 लाख लीटर पानी नालियों में,देखें इस विडियो में

जयपुर शहर में चल रहा है बीसलपुर सिस्टम से 20 घंटे का शटडाउनगांधी नगर जलदाय कार्यालय के सामने टूटी 12 इंच की पाइप लाइन

Google source verification


जयपुर।
जयपुर शहर में मंगलवार को बीसलपुर सिस्टम से 13 घंटे का शटडाउन लिया गया। शटडाउन के कारण लोग पूरे दिन पानी की बूंद बूंद के लिए तरसते रहे। लेकिन शहर में ही जलदाय इंजीनियरों की आंखों के सामने ही लाखों लीटर पानी नालियों में व्यर्थ बह गया। असल में सुबह गांधी नगर स्थित अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरसी मीणा के कार्यालय के बाहर बीसलपुर सिस्टम की 12 इंच की पानी की पाइप लाइन टूट गई। इस लाइन से गांधी नगर में पानी की सप्लाई होती है। लाइन सुबह 6 बजे सप्लाई के समय टूट गई।
लाइन टूटते ही पूरी सडक कुछ ही देर में दरिया बन गई। लोगों ने जलदाय इंजीनियरों लाइन टूटने की सूचना दी। लेकिन कई घंटों तक इंजीनियरों ने लाइन की सुध नहीं ली। सुबह 10 बजे जलदाय कार्यालय खुले तब जाकर टूटी लाइन की इंजीनियरों ने सुध ली। सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक 12 इंच की लाइन से पूरे 8 घंटे तक पानी बहता रहा। उधर पूरे जयपुर शहर में मंगलवार को पानी के लिए किल्लत मची रही। लोगों ने किसी तरह से दिन निकाला। टूटी लाइन की मरम्मत में इतना समय क्यों लगा इसे लेकर इंजीनियर दिन भर कुछ भी कहने से बचते रहे।