18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

सिविल लाइंस फाटक-बीसलपुर सिस्टम की की 24 इंच की लाइन टूटी, फूट पड़ा कई मीटर उंचा फव्वारा,देखें विडियो

ओवर ब्रिज के लिए खुदाई करते समय तोड़ी लाइन आज सुबह सिविल लाइंस, अजमेर रोड और हवाड़क क्षेत्र में बाधित रहेगी सप्लाई

Google source verification


जयपुर. शहर में जेडीए तो कभी नगर निगम बीसलपुर सिस्टम की पाइप लाइनों को तोड़ रहा है। इस स्थिति में आए दिन लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है और सप्लाई भी बाधित हो रही है। रविवार दोपहर बाद सिविल लाइंस फाटक पर बन रहे ओवर ब्रिज के लिए खुदाई करते समय जेसीबी मशीन चालक ने बीसलपुर सिस्टम की 24 इंच की पाइप लाइन तोड़ दी। इससे महज पांच मिनट में ही सिविल लाइंस फाटक क्षेत्र पानी का दरिया बन गया। टूटी लाइन के कारण तेज प्रेशर से सवा घंटे तक पानी बहता रहा। इस दौरान 4 से 5 लाख लीटर पानी व्यर्थ बह गया।