1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर शहर में बीसलपुर सिस्टम से मेगा शटडाउन-हांफते 3 हजार नलकूपों के भरोसे लिया जाएगा 48 घंटे का शटडाउन

नलकूपों से होगी महज 180 एमएलडी पानी सप्लाई-शेष 340 एमएलडी पानी की सप्लाई पर इंजीनियर मौन - बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर द्वितीय ने दिए निर्देश-नलकूपों को कराया जाए दुरुस्त

less than 1 minute read
Google source verification
f1.jpg


जयपुर.
जयपुर शहर में 22-23 फरवरी को बीसलपुर सिस्टम से 48 घंटे का शटडाउन लेने की तैयारियां जलदाय विभाग के इंजीनियर कर रहे हैं। इस शटडाउन का निर्णय जयपुर शहर में अलग-अलग इलाकों में खुदे 3 हजार नलकूपों के सहारे लिया जा रहा है। इनमें से अधिकांश नलकूप सूखने जैसी स्थिति के कारण हांफ रहे हैं।
शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर शहर द्वितीय आरसी मीणा की अध्यक्षता में प्रस्तावित शटडाउन की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। उन्होंने इंजीनियरों को निर्देश दिए कि शटडाउन से पहले नलकूपों की जांच की जाए और अगर कोई नलकूप खराब है तो उसे दुरुस्त किया जाए। जानकारी के अनुसार बीसलपुर सिस्टम से जयपुर शहर में प्रतिदिन 540 एमएलडी पानी की सप्लाई होती है। इसमें नलकूपों से लिया जा रहा 180 एमएलडी भी शामिल है।
फील्ड इंजीनियरों के अनुसार शटडाउन के दौरान 180 एमएलडी पानी की आपूर्ति नलकूपों से की जाएगी। लेकिन शेष 360 एमएलडी पानी की व्यवस्था कहां से होगी कोई नहीं जानता। अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर द्वितीय आरसी मीणा ने बताया बैठक में शटडाउन की तैयारियों के लिए निर्देश फील्ड इंजीनियरों को दिए हैं और शटडाउन से पहले नलकूपों की जांच की जाएगी। शटडाउन की मंजूरी का प्रस्ताव उच्च स्तर पर नहीं भेजा है।
इससे पहले जनवरी के महीने में बीसलपुर सिस्टम से छह घंटे का शटडाउन लिया था। उस दौरान मरक्कत के कई कार्य किए गए थे। इंजीनियरों का कहना है कि छह घंटे के शटडाउन को बढा कर अन्य कार्य किए जा सकते थे। लेकिन अब फरवरी के अंत में गर्मी भी बढेगी और पानी की मांग भी बढे़गी। ऐसे में 48 घंटे का शटडाउन जयपुर शहर में परेशानी का सबब बन सकता है।