18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनेस एक्सपो एंड समिट और एक्ससिलेंसी आइकोनिक अवार्ड्स 2024 में आएंगी अभिनेत्री ईशा देओल

पिंकसिटी जयपुर में बिजनेस एक्सपो एंड समिट एवं एक्ससिलेंसी आइकोनिक अवार्ड्स 2024 आयोजित होगा। इस समिट का उद्देश्य स्टार्टअप बिजनेस को इन्वेस्टर से मिलना व लाइव पिचिंग करवाना, एग्जीबिशन लगाना और स्टार्टअप की कहानी को सरहाना देने के लिए अवार्ड देकर सम्मानित करना और उनके कार्य को प्रोत्साहित करना है ।

less than 1 minute read
Google source verification
Bizz Expo and Summit Jaipur 2024 Actress Esha Deol will come

जयपुर। देश में बढ़ते स्टार्टअप एवं बिजनेस कल्चर और इनोवेशन माइंडसेट को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान की राजधानी पिंकसिटी जयपुर में बिजनेस एक्सपो एंड समिट एवं एक्ससिलेंसी आइकोनिक अवार्ड्स-2024 इंडाणा पैलेस में आयोजित किया जाएगा। इस समिट का उद्देश्य स्टार्टअप बिजनेस को इन्वेस्टर से मिलना व लाइव पिचिंग करवाना, एग्जीबिशन लगाना और स्टार्टअप की कहानी को सरहाना देने के लिए अवार्ड देकर सम्मानित करना और उनके कार्य को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम का आयोजन फेव फैयर्स संस्थान द्वारा करवाया जा रहा है। इसके संस्थापक अरुण की ओर से स्टार्टअप्स को एक अवसर या प्रगति का मंच देने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अभिनेत्री एवं एंटरप्रेन्योर ईशा देओल शामिल होंगी। वहीं कई विशिष्ट अतिथि सेंट्रल गवर्नमेंट के मिनिस्टर एवं राजस्थान सरकार के मंत्री सहित स्टार्टअप और इन्वेस्टर भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक्ससिलेंसी अवार्ड्स डॉट कॉम पर रजिस्टर कर सकते हैं।

बढ़ते स्टार्टअप कल्चर और बिजनेस को बढ़ाना

कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से स्टार्टअप और इन्वेस्टर द्वारा भी हिस्सा लिया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य देश में बढ़ते स्टार्टअप कल्चर और बिजनेस को आगे बढ़ाना है। देश के अलग -अलग शहरों से विभिन प्रोफेशनल्स जैसे हेल्थ, एजुकेशन, फैशन, मनुफक्चरर्स, ब्यूटी एंड वेलनेस और भी कई इंडस्ट्री के स्टार्टअप के फाउंडर्स हिस्सा ले रहे हैं। नोमिनेट करने के लिए प्रोफेशनल्स एक्ससिलेंसी आइकोनिक अवार्ड्स की वेबसाइट https://excellency-awards.com/iconic-awards/nomination-form-for-jaipur के लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर या नॉमिनेट कर सकते हैं।