31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वसुंधरा राजे की CM पद की दावेदारी पर उठे सवाल, गुजरात स्टार प्रचारकों की लिस्ट से नाम गायब

दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे का नाम गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है सभी बड़े नामों को इस सूची में जगह मिली है पीएम मोदी और अमित शाह के साथ सीआर पाटिल, भूपेंद्र पटेल, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी का नाम भी शामिल है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हेमंता बिस्वा सरमा और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी बीजेपी के लिए जनता के बीच होगें।

2 min read
Google source verification
vasundra_raje.png

दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे का नाम गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है, सभी बड़े नामों को इस सूची में जगह मिली है पीएम मोदी और अमित शाह के साथ सीआर पाटिल, भूपेंद्र पटेल, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी का नाम भी शामिल है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हेमंता बिस्वा सरमा और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी बीजेपी के लिए जनता के बीच होगें।

राजस्थान में बीजेपी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है, सीएम के चेहरे की घोषणा के लिए वसुंधरा राजे ने बीजेपी आलाकमान पर दबाव डालना शुरु कर दिया है, सूत्रों से जानकारी मिली है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर उन्होने अपनी दावेदारी पेश की है लेकिन पार्टी राजे को सीएम फेस बनाने पर कितनी संजीदा वो गुजरात में बीजेपी के स्टार प्रटारकों की लिस्ट देख साफ हो रहा है।

ये भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव- विपक्ष में रहते राजस्थान कांग्रेस ने 6 उपचुनाव जीते, BJP 7 में से पांच हारी

राजस्थान BJP से 100 से ज्यादा नेता गुजरात चुनाव के प्रचार में जुटे है इसमें सतीश पूनिया, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, सुशील कटारा, गजेंद्र सिंह शेखावत, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, गुलाबचंद कटारिया की चुनाव प्रचार में ड्यूटी लगाई गई है हालांकि बीजेपी आलाकमान ने केंद्रीय चुनाव आयोग को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जो 40 अपने स्टार प्रचारकों की सूची भेजी है उसमें राजस्थान से कोई भी नेता स्टार प्रचारक की सूची में शामिल नहीं है।

राजनीति के जानकार इसे बीजेपी आलाकमान का बड़ा सख्त संदेश बता रहे है, उनके मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं करना राजे की दावेदारी पर सवाल खड़े करना है। हम आपको ये भी बता दें कि राजस्थान दौरे पर आए गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही साफ कर चुके है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 पीएम मोदी के नाम पर लड़ा जाएगा, लेकिन वसुंधरा राजे ने बीजेपी के इस ऐलान को चुनौती दी है।

ये भी पढ़ें : सीएम गहलोत का बीजेपी पर निशाना

वहीं कांग्रेस ने में वसुंधरा राजे के समकक्ष राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भरोसा जताते हुए उन्हें गुजरात विधानसभा 2022 की पूरी जिम्मेदारी सौंपी हुई है, ऐसे में बीजेपी का ये फैसला राजस्थान बीजेपी और वसुंधरा राजे के लिए बड़ा और साफ संकेत है