जयपुर।
भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा के साथ हुई बदसलूकी मामले में धरना शुरू कर दिया है। भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर धरना शुरू हो चुका है। भाजपा नेता ओम प्रकाश माथुर, राजेन्द्र राठौड़, सांसद घनश्याम तिवाड़ी, मदन दिलावर, अरूण चतुर्वेदी, अशोक लाहोटी, अनिता भदेल, निर्मल कुमावत सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता धरने में शामिल हो चुके हैं। युवा मोर्चा,एसटी मोर्चा समेत अन्य पदाधिकारी भी भाजपा कार्यालय पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ता बाबा का अपमान नहीं सहेगा राजस्थान जैसे होर्डिंग—पोस्टर लेकर आए थे। धरने के दौरान भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर आरोप लगाए और कहा कि किरोडी लाल के साथ जो घटना हुई, वह भूलेंगे नहीं।