13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने 40 नेताओं को बुलाया जयपुर

13 जनवरी को होगी कार्यसमिति की बैठक

less than 1 minute read
Google source verification
flag.jpg

करणपुर विधानसभा चुनाव में हुई हार के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी ने तुरत-फुरत में बड़े नेताओं को 12 और 13 जनवरी को जयपुर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। भाजपा इस बैठक में लोकसभा चुनाव जीतने पर चिंतन करेगी।

सूत्रों के अनुसार 12 जनवरी को दिल्ली रोड स्थित एक रिजॉर्ट में 40 नेताओं को बुलाया गया है। इन नेताओं की इस दिन शाम को बैठक होगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, भाजपा के कुछ प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, सीएम, डिप्टी सीएम, कुछ कैबिनेट मंत्रियों को बुलाया गया है। बैठक कहां होगी, इस बारे में नेताओं को नहीं बताया गया है। इसी तरह की बैठक विधानसभा चुनाव से पहले कुंभलगढ़ और सवाईमाधोपुर में हुई थी, जिसे चिंतन शिविर का नाम दिया गया था।

12 जनवरी को लोकसभा चुनाव पर चिंतन करने के तुरंत बाद भाजपा ने 13 जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी बुलाई है। यह बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगी। इसमें कोर कमेटी के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी सहित कुछ चुनिंदा प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों को बुलाया जाएगा। बैठक में 12 को हुए चिंतन के बाद सभी को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारे में जानकारी दी जाएगी व लोस चुनाव में जुटने का आह्वान किया जाएगा।

इस बार नहीं होगा कोई गठबंधन
भाजपा ने 2019 में 24 सीटों पर चुनाव लड़ा था और एक लोकसभा सीट नागौर गठबंधन के तहत आरएलपी को दे दी थी। भाजपा और गठबंधन ने राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। किसान आंदोलन के समय गठबंधन टूट गया। अब आलाकमान से आगे किसी तरह के गठबंधन की चर्चा नहीं हुई है। पार्टी इस बार मिशन 25 का लक्ष्य लेकर ही काम कर रही है।