
Ghanshyam Tiwari
जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है। तिवाडी के नाम पर पार्टी आलाकमान ने मुहर लगाते हुए घोषणा कर दी है। तिवाड़ी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और काफी बार विधायक और भाजपा सरकार में मंत्री रहे है। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले वसुंधरा राजे से नाराजगी के चलते उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी और भारत वाहिनी पार्टी का गठन कर सांगानेर से चुनाव लड़ा था लेकिन वे सफलता हासिल नहीं कर पाए। इसके बाद तिवाड़ी ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी लेकिन वे वहां भी ज्यादा दिनों तक नहीं रह सके। इसके बाद तिवाड़ी 12 दिसंबर 2020 को फिर से भाजपा में आ गए थे।
कांग्रेस ज्वाइन करने के साथ ही अलग-थलग पड़े थे तिवाड़ी
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ज्वाइन करने वाले घनश्याम तिवाड़ी कांग्रेस में अलग-थलग पड़े थे। वे न तो वो कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में दिखाई देते थे और न ही किसी धरने-प्रदर्शनों में शिरकत करते नजर आते थे। हालांकि लोकसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया था, तिवाड़ी ने कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार भी किया था।अलग-अलग विचारधारा के बावजूद घनश्याम तिवाड़ी के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बेहद नजदीकी रिश्ते थे। कहा जाता है कि मुख्यमंत्री के कहने पर ही तिवाड़ी कांग्रेस में शामिल हुए थे, लेकिन इसके बाद न तो तिवाड़ी को संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी गई और न ही उन्हें राजनीतिक नियुक्तियों में कहीं ए़डजस्ट किया गया। संघनिष्ठ रहे घनश्याम तिवाड़ी की फिर से भाजपा में एंट्री कराने में संघ से जुड़े नेताओं की अहम भूमिका रही है। संघ के कई नेता लगातार तिवाड़ी से संपर्क बनाए हुए थे और उन्हें भाजपा में लाने के प्रयास कर रहे थे।
Published on:
29 May 2022 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
