
Gajendra Singh Shekhawat: राजस्थान चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दिल्ली बुलाए जाने से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। बता दें कि शेखावत अभी जल शक्ति मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे हैं। वे जोधपुर से सांसद हैं। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने शेखावत को दिल्ली क्यों बुलाया है।
शेखावत कह चुके हैं कि भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला कोई और नहीं बल्कि पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा। हालांकि राजस्थान बीजेपी में मुख्यमंत्री की दौड़ में कुछ और भी नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। 3 राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों, उनकी ओर से किए काम, उनके द्वारा दिया गया भ्रष्टाचार मुक्त शासन और उन पर जनता के अटूट भरोसे के कारण राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी है। राजस्थान की जनता की आशाओं पर हम खरा उतरने की कोशिश करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान में भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मुहर बताते हुए जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है। राजस्थान की जीत को तुष्टिकरण, अराजकता और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनादेश बताते हुए नड्डा ने पोस्ट कर कहा, खम्मा घणी राजस्थान! राजस्थान में भाजपा की भव्य विजय के लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता ने सेवा, सुशासन और विकास पर मुहर लगाई है। कांग्रेस के तुष्टिकरण, अराजकता और भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह जनादेश प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व में विकास और जनकल्याण का नया सवेरा है। मैं भाजपा के नेतृत्व और सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं और जनता का आभार प्रकट करता हूं।
Published on:
03 Dec 2023 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
