
भाजपा ने मंत्री जाहिदा खान के खिलाफ एसीबी में शिकायत की
जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के खिलाफ भाजपा ने एसीबी में शिकायत की है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने एसीबी डीजी हेमंत प्रियदर्शी को ज्ञापन सौंपा। भाजपा ने जाहिदा पर स्मार्ट क्लासेज के टेंडरों में 50 फीसदी कमीशन लेने और मौके पर 75 फीसदी काम पूरा होने के बावजूद पीडीआई पर रोक लगाने का आरोप लगाया है।
दाधीच ने आरोप लगाया कि भारत सरकार द्वारा प्रदेश में स्मार्ट क्लासेज बनाने के लिए राजस्थान सरकार को 110 करोड़ का बजट दिया गया था। जिसमें 9 हजार 401 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज बनने थे। सरकार ने बजट घोषणा (2021-22) में इसको स्वीकृति दी थी। यह काम सत्र 2021-22 में ही पूरा होना था। लेकिन 50 प्रतिशत कमीशन नहीं मिलने के चलते मंत्री जाहिदा ने इंटेस कंपनी के लोगों को वर्क ऑर्डर निरस्त करने की धमकी देना शुरू कर दिया। इस संबंध में जाहिदा खान को अधिकारियों ने बताया कि वर्कऑर्डर होने के बाद पीडीआई रोका जाना संभव नहीं है। इसके बावजूद नाराज होकर मंत्री जाहिदा खान ने 5 जून 2023 को नोटशीट पर पीडीआई रोकने के आदेश जारी कर दिये थे।
टेबलेट देने का टेंडर भी निरस्त
दाधीच ने कहा कि पूर्व में 40 हजार छात्रों को टेबलेट वितरण के लिए भी 40 करोड़ का बजट दिया गया था। लेकिन शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने चहेती कंपनियां नहीं मिलने के चलते पूर्व में टेबलेट टेंडर को निरस्त कर दिया था। जिसके कारण भारत सरकार के सहयोग से मिलने वाले टेबलेट और स्मार्ट क्लासेज में पढने का सपना देख रहे लाखों छात्रों का भविष्य कमीशन के खेल में चौपट हो गया।
Published on:
21 Jul 2023 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
