22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बगावती तेवरों को रोकने के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने बनाया ये का खास प्लान?

बगावती तेवरों को रोकने के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने बनाया ये का खास प्लान?

Google source verification

टिकटों को लेकर तमाम वायदे और दावे राजनीतिक मंच से होते हैं पार्टी की सूची जब आती है। लगता है अपने ही दावे और वादों के साथ राजनीति कर गए नेता। कांग्रेस की लिस्ट आई 152 नाम और बीजेपी में 162 नाम आ चुके हैं। मूल कार्यकर्ता,जमीनी नेता जैसे बातें,तब जुमला लगती है जब पार्टियां पैराशूटर्स को चुनावी मैदान में सहजता से उतार देती हैं। खासकर तब जब पार्टी का अध्यक्ष सार्वजनिक मंचों पर गाजे-बाजे के साथ पैराशूटर्स की रस्सी 20 हजार फीट से काटने की बात करता हो। दोनों ही पार्टियों आम कार्यकर्ताओं में ये गुस्सा है कि क्या जमीनी कार्यकर्ता सिर्फ जाजम बिछाने के काम में लगेंगे ? जाजम पर बैठकर राजनीति करने का काम चंद ख़ास लोगों के हवाले कर दिया गया है।
राजनीति एक मिजाज मौकापरस्ती भी है। चुनाव में जीतकर आना है तो एक ही सिद्धान्त और नियम चलता है। दिलचस्प बात तो ये कि दशकों पुरानी ये बात आम कार्यकर्ताओं को तो पहले से मालूम होती है लेकिन नए नवेले आलाकमान को इसकी खबर नहीं,तभी तो इतने सपने दिखाकर चले जाते है और हकीकत जब आइना बनकर सामने आती है तो कुछ कहते नहीं बनता। बहरहाल, इसी का नाम राजनीति है