29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

अटलजी के अस्थि कलश से चुनाव साधने की तैयारी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश देशभर में पहुंचाने के पीछे भाजपा सहानुभूति की लहर पर सवार होने की कोशिश कर रही है...शायद यही वजह है कि देश की सभी प्रमुख नदियों व पवित्र सरोवरों में अटलजी की अस्थियां प्रवाहित करने के लिए विभिन्न राज्यों में भेजे गए हैं...इसके लिए बाकायदा भाजपा के प्रदेशाध्यक्षों व नेताओं को दिल्ली बुलाया गया था

Google source verification

जयपुर

image

Chetan Singh

Aug 23, 2018

देशभर में अटल जी के अस्थि कलश को प्रवाहित करने के आयोजन ने 34 साल पहले की याद दिला दी…जब प्रधानमंत्री आवास में ही इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों ने ही गोली मारकर हत्या कर दी थी और कांग्रेस ने इसका सियासी फायदा उठाते हुए पूरे देश में इसी तरह अस्थि कलश भेजे धे…खुद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी विशेष रेल से अस्थि कलश लेकर गंगा में प्रवाहित करने ले गए थे…इसका कांग्रेस को फायदा भी मिला और कांग्रेस आम चुनाव में 414 सीटें जीती…भाजपा भी शायद उसी राह पर चलने की कोशिश कर रही है…अगले साल आम चुनाव से पहले राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे भाजपाशासित राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं और भाजपा को लगता है कि महंगाई, बेरोजगारी, नोटबंदी व राफेल घोटाले जैसे मुद्दों को अटलजी की सहानुभूति लहर से दबाया जा सकता है…लेकिन सवाल यही है कि क्या लगभग एकदशक तक सियासी क्षितीज से अलोप रहे अटलजी को अपने भाषणों में भी भुला देने वाली भाजपा को सहानूभूति लहर का फायदा मिल पाएगा?