6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भजनलाल सरकार की पहली कैबिनेट बैठक जल्द, सीएम ले सकते हैं कई बड़े फैसले

प्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन और विभागों का बंटवारा हो चुका है। अब जल्द ही कैबिनेट की बैठक बुलाए जाने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। संभवत: इस सप्ताह कैबिनेट की पहली बैठक हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jan 08, 2024

bjp latest news

प्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन और विभागों का बंटवारा हो चुका है। अब जल्द ही कैबिनेट की बैठक बुलाए जाने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। संभवत: इस सप्ताह कैबिनेट की पहली बैठक हो सकती है। सीएम भजनलाल शर्मा कैबिनेट बैठक के साथ मंत्रिपरिषद की बैठक भी लेंगे। पहली बैठक में सीएम कुछ बड़े निर्णय भी कर सकते हैं। सरकार बनने के बाद दस प्रमुख गारंटियों में से कुछ तो सरकार लागू कर चुकी है।

यह भी पढ़ें : मंत्रियों ने संभाले अपने विभाग, जोगाराम बोले-अंग्रेजों के जमाने के कानून बदले जाएंगे

अब पेट्रोल-डीजल के साथ, पिछली सरकार के कामकाज की समीक्षा के लिए कमेटी गठित किए जाने का निर्णय किया जा सकता है। चर्चा है कि जिन राज्यमंत्रियों के पास स्वतंत्र प्रभार है। उनको भी कैबिनेट की बैठक में बुलाया जा सकता है। इस पर पूर्व संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का कहना है कि जिन राज्यमंत्रियों के पास स्वतंत्र प्रभार होता है। उनको कैबिनेट की बैठक में बुलाया जा सकता है। यदि स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्रियों के विभाग से जुड़ा मामला हो तो ऐसा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : भाजपा इसी महीने घोषित कर सकती है लोकसभा प्रत्याशी, ये बनाई रणनीति