6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में सरकार बदलते ही बदलाव की बयार, 300 से ज्यादा कार्मिक एपीओ, मिलेगी नई जिम्मेदारी

Rajasthan News: चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस सरकार के मंत्रियों 28 मंत्रियों के निजी स्टाफ में तैनात 300 से ज्यादा कार्मिकों को कार्मिक विभाग ने सोमवार को एपीओ कर दिया। एपीओ कार्मिकों ने अपनी उपस्थिति कार्मिक विभाग में दे दी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Dec 05, 2023

rajasthan

Rajasthan News: चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस सरकार के मंत्रियों 28 मंत्रियों के निजी स्टाफ में तैनात 300 से ज्यादा कार्मिकों को कार्मिक विभाग ने सोमवार को एपीओ कर दिया। एपीओ कार्मिकों ने अपनी उपस्थिति कार्मिक विभाग में दे दी है। अब सरकार बनने और नए मंत्रीमंडल के गठन के बाद इन कार्मिकों को नई जिम्मेदारी मिलेगी।उधर मंत्रियों ने निजी स्टाफ में तैनाती के लिए कर्मिकों ने लॉबिंग करना शुरू कर दिया है।

कार्मिक एपीओ-पत्रावलियां-कम्प्यूटर बंधे लाल बस्तों में,खाली कमरों में रखे
मंत्रियों के निजी स्टॉफ के एपीओ होने के साथ ही मुख्यभवन और मंत्रालयिक भवन स्थित मंत्रियों के कार्यालयों में गहमा गहमी शुरू हो गई। निजी स्टॉफ ने पुरानी सरकार की पत्रावलियां,कम्प्यूटर व अन्य दस्तावेजों को लाल बस्तों में बांधना शुरू कर दिया और कार्यालय के आस-पास के खाली कमरों में रखना शुरू कर दिया।

गलियारों में पुरानी पत्रावलियों का ढेर,रददी के कटटे भी
मंत्रालयिक भवन के गलियारों में लाल बस्तों मे बंधी पत्रावलियों के ढेर लगे दिखे। वहीं मंत्री कक्षों के सामने भी रददी के भरे कटटे भी दिख रहे थे। एक कार्मिक ने बताया कि कक्षों की साफ सफाई के दौरान पत्रावलियों को बांध कर रखा है वहीं रददी को कटटो में भर दिया है। पत्रावलियों को रिकार्ड रूम में रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिंदुत्व कार्ड खूब चला, जातीय समीकरण, साफ छवि और स्थानीयता रहे भाजपा की जीत बड़े कारण

नेम प्लेट हटाई,नए सिरे से होगी साज सज्जा
उधर कार्मिक विभाग ने भी सचिवालय में मुख्य भवन में 10 और मंत्रायलिक भवन में मंत्रियों के 37 कक्षों की सार संभाल शुरू कर दिया है। सभी कक्षों से पुराने मंत्रियों के नाम की नेमप्लेट हटा दी गईं। मंत्रिमंडल गठन से पहले सभी कमरे पूरी तरह से सुसज्जित हो जाएं इसके लिए कार्मिक विभाग के अधिकारी दिन भर बैठकें करते रहे और किस कक्ष में क्या क्या काम करना है,रंग रोगन व अन्य साज सज्जा की जरूरत की जानकारी जुटाते रहे। कार्मिक विभाग के सीनियर अधिकारी के अनुसार नए मंत्री बनते ही कक्ष तैयार करा दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : सबसे कम वोटों से जीतने वाले है हंसराज पटेल, अन्य छह के नाम जानें