वीरांगनाओं को उनका हक दिलाने के मामले में संघर्ष कर रहे राज्य सभा सांसद किरोड़ी मीणा के साथ पुलिस की बदसलूकी के बाद भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर धरना दिया गया। यह धरना बाद में उग्र हो गया और भाजपा कार्यकताओं और पुलिस में धक्का मुक्की हुई। इस धरना में बीजेपी नेता राजेन्द्र राठौड़, सांसद घनश्याम तिवाड़ी, अरूण चतुर्वेदी सहित कई नेता बीजेपी मुख्यालय पहुंचे वहीं अशोक लाहोटी, अनिता भदेल और निर्मल भी पहुंचे धरने में भाग लिया।