18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो घंटे में ही अपनी बात से पलटी भाजपा, यथावत रहेंगी भाजपा की जनाक्रोश सभाएं

विश्व में कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए देश अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी बीच राजस्थान भाजपा के सुर पलटे नजर आ रहे हैं। कोरोना के चलते राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने फिलहाल जनाक्रोश यात्रा को स्थगित करने का दिल्ली में बयान दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Dec 22, 2022

दो घंटे में ही अपनी बात से पलटी भाजपा, यथावत रहेंगी भाजपा की जनाक्रोश सभाएं

दो घंटे में ही अपनी बात से पलटी भाजपा, यथावत रहेंगी भाजपा की जनाक्रोश सभाएं

जयपुर। विश्व में कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए देश अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी बीच राजस्थान भाजपा के सुर पलटे नजर आ रहे हैं। कोरोना के चलते राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने फिलहाल जनाक्रोश यात्रा को स्थगित करने का दिल्ली में बयान दिया। इसके बाद खुद प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्विट करके इसकी जानकारी दी, लेकिन अब पूनियां कह रहे हैं कि अभियान के तहत जनाक्रोश सभाएं यथावत रहेंगी। इनमें कोविड की सामान्य सावधानी का पालन किया जाएगा।

दरअसल चीन, जापान और अमरीका सहित विश्व के कई देशों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। इसके चलते इन देशों में कोविड पाबंदिया लगाई जा रही है। कोरोना की दूसरी वेव में भारत में हालात बेकाबू हो गए थे, इसके चलते भारत सरकार और देश के कई राज्य अभी से सतर्क हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना को लेकर अहम बैठक ली। इसके अलावा यूपी, दिल्ली सहित कई राज्यों में भी कोरोना की समीक्षा की गई है।

इस बढ़ते प्रसार को देखते हुए केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को भारत जोड़ों यात्रा स्थगित करने का आग्रह किया था, जिस पर सीएम अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने आपत्ति जताई। यहां तक कहा कि पहले अपनी जनाक्रोश यात्रा को तो बंद कराए। इसके बाद भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने दिल्ली में जनाक्रोश यात्रा को स्थगित करने का बयान दिया। मगर शाम को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने बयान दिया है कि सभा यथावत रहेंगी। बस कोविड की सामान्य सावधानियों का सभा में पालन करवाया जाएगा।