23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jagat Singh के लिए ‘लकी’ रही BJP में री-एन्ट्री, अब जिला प्रमुख के प्रबल दावेदार

भाजपा के भरोसे पर खरे उतरे पूर्व विधायक जगत सिंह, निकटतम प्रत्याशी से 5 हज़ार से ज़्यादा मतों से जीते, तीन सप्ताह पहले ही हुई थी 'घर वापसी', पार्टी में शामिल होते ही मिला टिकट- दर्ज़ की जीत, भरतपुर जिला परिषद् के प्रमुख बन सकते हैं जगत सिंह!  

less than 1 minute read
Google source verification
BJP Leader Jagat Singh probable for Bharatpur Zila Pramukh

जयपुर/ भरतपुर।

पूर्व विदेश मंत्री व दिग्गज कांग्रेसी नेता रहे नटवर सिंह के पुत्र और पूर्व विधायक जगत सिंह की भाजपा में री-एन्ट्री लकी साबित रही। तीन सप्ताह पहले ही भाजपा में जगत सिंह भाजपा में दोबारा शामिल हुए थे। इस वापसी के फ़ौरन बाद ही उन्हें भाजपा से ना सिर्फ टिकट ही नसीब हुआ बल्कि वो जीत दर्ज करवाकर पार्टी के विशवास पर खरे भी उतर गए। फिलहाल भरतपुर जिला परिषद् में जगत सिंह को ही जिला प्रमुख का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।


भाजपा प्रत्याशी जगत सिंह ने भरतपुर जिला परिषद के वार्ड नंबर 8 से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को पांच हज़ार से भी ज़्यादा वोटों से हराया है। बताया जा रहा है कि जिला प्रमुख की दावेदारी के जरिए जगत सिंह भरतपुर की राजनीति में एक बार फिर से प्रवेश करना चाहते हैं।


दरअसल, जगत सिंह लम्बे वक्त तक सक्रीय राजनीति से दूर रहे। इससे पहले वे दो बार विधायक रह चुके हैं। उनके पिता नटवर सिंह भले ही वर्षों तक कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे लेकिन पुत्र जगत सिंह तब भाजपा में शामिल हो गए थे। कुछ वक्त बाद जगत सिंह ने भी भाजपा का दामन छोड़कर बीएसपी का दामन थाम लिया था।


हालांकि बीएसपी जगत को जैसे रास नहीं आई। उन्होंने बसपा के सिम्बल पर विधायक का चुनाव तो लड़ा, पर सफल नहीं हो सके। फिर काफी समय तक सक्रीय राजनीति से दूर रहे। अब ठीक पंचायत चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा में फिर से वापसी की और पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने और जीतने में कामयाब रहे।