17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान BJP के सीनियर नेता राजेंद्र राठौड़ के पुत्र पराक्रम बने ‘प्रदेश अध्यक्ष’, समर्थकों में ख़ुशी की लहर

Rajasthan BJP Leader Rajendra Rathore son Parakram Rathore : राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ के पुत्र पराक्रम सिंह राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष बन गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
9.jpeg

जयपुर।

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ के पुत्र पराक्रम सिंह राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष बन गए हैं। हालांकि वे किसी राजनीतिक दल या किसी मोर्चे के नहीं, बल्कि यूथ हॉस्टल ऑफ इंडिया की राजस्थान स्टेट इकाई के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं। यूथ हॉस्टल ऑफ इंडिया के हालिया संपन्न चुनाव के नतीजे में प्रदेश अध्यक्ष पद पर पराक्रम सिंह राठौड़ को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। वे दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बने हैं।

यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी कान सिंह तंवर ने बताया कि नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर एवं गुजरात स्टेट के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मनु भाई कुम्बावत के पर्यवेक्षण में हुए चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर बाड़मेर के आजाद सिंह, हंसनाराम और दौलत सिंह सांकड़ा, स्टेट चेयरमैन वरिष्ठ यूथ होस्टलर पद पर रतन सिंह भाटी (बालाना) और कोषाध्यक्ष पद पर मूल सिंह राठौड़ निर्वाचित हुए हैं।

चुनाव के बाद स्टेट काउंसिल की बैठक नवनिर्वाचित अध्यक्ष राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें राठौड़ ने कहा कि यूथ हॉस्टल एसोसिएशन से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़कर संगठन की शक्ति को मजबूत करने का प्रयास सभी को मिलकर करना होगा। विभिन्न नवाचारों के माध्यम से एसोसिएशन को विश्व पटल पर उभरने का प्रयास बेहद जरुरी है और यह समय की मांग है।

बैठक के दौरान राजस्थान की विभिन्न सांस्कृतिक धरोहर, सभ्यता और परंपराओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए आगामी दिनों में कई कार्यक्रम को आयोजित करने एवं यूथ हॉस्टल भवन जैसलमेर के निर्माण कर करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में स्टेट सचिव के रूप में घनश्याम खत्री व आयोजन सचिव के रूप में यशवीर सिंह सांकड़ा को मनोनीत किया गया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग