28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी नेता बोले, आईटी में हुआ 3500 करोड़ का घोटाला 7 जून को बड़ा प्रदर्शन जयपुर में करेंगे…देखें तस्वीरें

राजस्थान भाजपा ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गहलोत सरकार को चौतरफा घेरने की तैयारी कर ली है

2 min read
Google source verification
BJP leader said, 3500 crore scam in IT, will hold a big demonstration in Jaipur on June 7

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एक बार फिर गहलोत सरकार को जमकर घेरा। सांसद ने राजकॉम, डीओआईटी विभाग में साढ़े तीन हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी महकमों में करोड़ों का भुगतान होने के बाद भी काम नहीं हो रहा। यहां ईडी बुला ली जाए या सीबीआई जांच करा ली जाए तो पता चल जाएगा कि राजस्थान में कितना बड़ा घोटाला हुआ है? यह पैसा कांग्रेस को पोषित करने में काम आ रहा है। अगर यहां घोटाला नहीं निकला, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

BJP leader said, 3500 crore scam in IT, will hold a big demonstration in Jaipur on June 7

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार की ओर से पिछले बजट में महिलाओं को स्मार्ट फोन देने की बात कही थी, लेकिन पिछले साल यह नहीं दिया, राठौड़ ने आरोप लगाए कि पिछले टेंडर में चहेती कंपनी को टेंडर नहीं मिला, इसलिए टेंडर कैंसिल किया गया। राठौड़ ने मांग की है कि आईटी विभाग में अब तक के सभी टेंडर निरस्त किए जाएं और इन टेंडर्स की जांच कराई जाए। ये आईटी का मामला है, इसमें देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा हो सकता है। ऐसे काम एनआईसी को दिए जाए।

BJP leader said, 3500 crore scam in IT, will hold a big demonstration in Jaipur on June 7

गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा मंगलवार को जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई। प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि भाजपा आने वाले दिनों में भ्रष्टाचार के मुद्दे को पुरज़ोर तरीके से उठाकर गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। इसके तहत सचिवालय में 7 जून को एक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा

BJP leader said, 3500 crore scam in IT, will hold a big demonstration in Jaipur on June 7

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि सरकार की जनविरोधी नीतियां हों या आमजन से जुड़े कोई मुद्दे हों, भाजपा हमेशा से विपक्ष की भूमिका निभाती आई है। लेकिन उसके बाद भी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जोशी ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा कौन सा अधिकारी है, जो वर्ष 2014 से सारे फैसले ले रहा है? कौन अधिकारी है जो एक ही डिपार्टमेंट में बैठा हुआ है। वहीं उन्होंने कहा कि आरपीएससी ने लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य ख़राब किया। एक मेंबर गिरफ्तार हुए जो सिर्फ़ एक मोहरा है। सचिवालय में मिली करोड़ों की रकम और सोने के मामले में भी एक मोहरे को ही पकड़ा है