
राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर पहले चरण के चुनाव संपन्न हो चुके है। ऐसे में 2019 के मुकाबले इस बार वोटिंग प्रतिशत कम होने को लेकर लगातार सियासी चर्चाएं हो रही है। कोई इसे कांग्रेस के पक्ष में तो कई भाजपा के पक्ष में फायदेमंद बता रहे है। इसी कड़ी में भीलवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है।
भीलवाड़ा से भाजपा के उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल ने कम वोटिंग को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि ''हमारी भी कहीं गलती रही…हमारे लोगों को लगा कि हम जीत रहे हैं और कांग्रेस को लगा कि वो हार रहे हैं। दोनों तरफ से जितना प्रयत्न होना चाहिए उतना नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि पहले चरण की वोटिंग ने सबक सिखा दिया कि अब अलर्ट रहने की जरूरत है। आप देखेंगे कि 26 तारीख को मतदान अच्छा होगा।
बता दें कि राजस्थान में पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा-कांग्रेस नेता वोट प्रतिशत को लेकर गुणा- भाग में जुटे हैं। मतदान में गिरावट से कांग्रेसियों में इस चरण की आधी सीटों को लेकर उत्साह का माहौल दिख रहा है। वहीं भाजपा नेता चार से पांच सीटों को लेकर कुछ चिंतित नजर आ रहे हैं। दोनों ही दलों के रणनीतिकार बूथवार आंकड़े जुटा रहे हैं। हालांकि नतीजे 4 जून को आएंगे।
Updated on:
22 Apr 2024 11:37 am
Published on:
22 Apr 2024 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
