17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बीजेपी मंत्री सुरेंद्र ‘गोयल है तो कुम्हार नहीं, समाज के साथ धोखा

बीजेपी मंत्री सुरेंद्र 'गोयल है तो कुम्हार नहीं मौजूदा सरकार के जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल के सरनेम पर कुम्हार प्रजापति समाज ने हंगामा खड़ा कर दिया। जयपुर में पदमश्री कलाकार अर्जुन प्रजापति ने साफ-साफ कहा कि यदि मंत्री सुरेंद्र गोयल, गोयल है तो कुम्हार प्रजापति नहीं है। कुम्हार है तो गोयल कैसे हुए। गोयल को अन्य जाति वर्ग में होते है। पदमश्री प्रजापति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि समाज के साथ धोखा है। वो गोयल लिखते है यदि वे कुम्हार लगाते तो हम भी गर्व से कहते कि बीजेपी में हमारा एक मंत्री है। वे समाज से ताल्लुक रखे या नहीं, वो अलग विषय है। उनकी पहचान प्रजापति कुम्हार से होनी चाहिए ना कि गोयल से।

Google source verification

बीजेपी मंत्री सुरेंद्र ‘गोयल है तो कुम्हार नहीं

मौजूदा सरकार के जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल के सरनेम पर कुम्हार प्रजापति समाज ने हंगामा खड़ा कर दिया। जयपुर में पदमश्री कलाकार अर्जुन प्रजापति ने साफ-साफ कहा कि यदि मंत्री सुरेंद्र गोयल, गोयल है तो कुम्हार प्रजापति नहीं है। कुम्हार है तो गोयल कैसे हुए। गोयल को अन्य जाति वर्ग में होते है। पदमश्री प्रजापति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि समाज के साथ धोखा है। वो गोयल लिखते है यदि वे कुम्हार लगाते तो हम भी गर्व से कहते कि बीजेपी में हमारा एक मंत्री है। वे समाज से ताल्लुक रखे या नहीं, वो अलग विषय है। उनकी पहचान प्रजापति कुम्हार से होनी चाहिए ना कि गोयल से। भारतीय जनता पार्टी ने आज तक कुम्हार समाज को विधानसभा और लोकसभा के लिए टिकट नहीं दिया है। कांग्रेस ने भी मात्र एक बार पचपरदा से मदनलाल प्रजापति को विधायक बनाया। भाजपा इस गलतफहमी में नहीं रहे कि कुम्हार उनके साथ है। टिकट नहीं मिली तो भाजपा का विरोध करेंगे। – राज्य में 65 लाख कुम्हार प्रजापति श्री यादे शक्ति सेना सेवा संस्थान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्थान के अध्यक्ष गंगाराम जाजपुरा ने कहा कि प्रदेश में 65 लाख की संख्या है। इसमें 35 विधानसभा क्षेत्र में 30 से 50 हजार तक संख्या में लोग रहते हैं। अब विधानसभा चुनाव में भाजपा से 10 और कांग्रेस से 5 टिकट चाहिए। नहीं मिलेगी तो तीसरे विकल्प में और नोटा में जाएगें। – कुम्हार प्रजापति नहीं है कुमावत जाजपुरा ने कहा कि कुमावत क्षत्रिय कुमावत नाम से पहचाने जाते है। उनकी संस्थाएं अलग है। उनके छात्रावास, धर्मशालाएं और विचार अलग है। क्षत्रिय कुमावत समाज कुम्हार के देवी देवताओं को नहीं मानते। वे श्रीयादे जयंती नहीं मनाते। राजनैतिक पार्टियों ने कुमावत को कुम्हार जाति मानकर जो प्रतिनिधित्व दिया है वो सही नहीं है। कुम्हार प्रजापति राज्य में 98 और कुमावत समाज की संख्या सिर्फ 2 फीसदी लगभग है।