6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस पार्षदों पर छिड़का गंगाजल, बोले-अब ये हो गए सनातनी, BJP MLA बालमुकुंद आचार्य ने किया कुछ ऐसा

Jaipur Nagar Nigam Heritage: गंगाजल छिड़कते हुए विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि इन्हें गंगाजल और गोमूत्र पिला दिया गया है। वैदिक मंत्रों का उच्चारण इनके कानों में जा चुका है, अब ये

less than 1 minute read
Google source verification
MLA Balmukund Acharya

Jaipur News: जयपुर। हेरिटेज निगम की कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव ने बुधवार को हनुमान चालीसा के पाठ और मंत्रोच्चार के बीच कुर्सी संभाली। इस बीच भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य भी महापौर कार्यालय में मौजूद रहे। उन्होंने भाजपा का समर्थन करने वाले कांग्रेस पार्षदों पर गंगाजल छिड़का।

गंगाजल छिड़कते हुए विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि इन्हें गंगाजल और गोमूत्र पिला दिया गया है। वैदिक मंत्रों का उच्चारण इनके कानों में जा चुका है, अब ये सनातनी हो चुके हैं और शहर को सुंदर बनाने में ये हमारे साथ है। इस दौरान वहां प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल, सांसद मंजू शर्मा व विधायक गोपाल शर्मा सहित भाजपा के पार्षद भी मौजूद रहे।

हेरिटेज निगम में अब रामराज्य होगा स्थापित : कार्यवाहक महापौर

कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव ने कहा कि जयपुर हेरिटेज निगम में अब रामराज्य स्थापित होगा। पहले विधायक व पार्षद सभी परेशान थे, लेकिन आज विधायक व पार्षद सब खुश हैं। जयपुर को स्वच्छता में नंबर वन पर लाना प्राथमिकता रहेगी। जो भी अधिकारी- कर्मचारी भ्रष्टाचार को किसी भी तरह से बढ़ावा देगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जयपुर के वैभव को लौटाएंगे

प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि अब हैरिटेज निगम और जिला प्रशासन मिलकर जयपुर के वैभव को लौटाने का काम करेंगे। यहां सफाई अच्छी रहे। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कोई समस्या नहीं हो, इस पर काम किया जाएगा। स्वच्छता के मामले में इंदौर से आगे रहेंगे।

इनका कहना है

विधायक पूरे कार्यालय में गंगाजल का छिड़काव कर रहे थे। यह सामानय बात है। वे बोल रहे थे कि गंगाजल का छिड़‌काव कर शुद्धीकरण किया जा रहा है।
-मनोज मुद्गल, कांग्रेस पार्षद

यह भी पढ़ें: Phone Tapping Case: ‘पायलट के साथ मानेसर गए MLAs के कॉल सुनते थे गहलोत’, लोकेश शर्मा का बड़ा खुलासा