5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की विधायकी गई, डोटासरा ने कहा- सत्यमेव जयते

Kanwarlal Meena Update : आखिरकार भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की विधायकी चली गई। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी इस पर फैसला कर दिया। सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस पर कांग्रेस नेता गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा सत्यमेव जयते।

less than 1 minute read
Google source verification
BJP MLA Kanwarlal Meena Lost his Rajasthan Assembly Membership Vasudev Devnani Decision Govind Singh Dotasra said Satyamev Jayate

कांग्रेस नेता गोविन्द सिंह डोटासरा (फाइल फोटो पत्रिका)

Kanwarlal Meena Update : आखिरकार भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा विधायकी चली गई। कांग्रेस नेता गोविन्द सिंह डोटासरा ने अपने सोशल अकांउट X पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा सत्यमेव जयते। कांग्रेस पार्टी के भारी दबाव एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के द्वारा हाई कोर्ट में 'कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट' की अर्जी पेश करने के बाद आखिरकार भाजपा के सजायाफ्ता विधायक कंवर लाल की सदस्यता रद्द करनी पड़ी। लोकतांत्रिक व्यवस्था में संविधान सर्वोपरि है। कांग्रेस पार्टी यह बात बार-बार RSS-BJP के नेताओं बताती रहेगी और उन्हें मज़बूर करेगी वो संविधान के मुताबिक काम करें।

कंवरलाल की सदस्यता रद्द करनी पड़ी

कांग्रेस नेता गोविन्द सिंह डोटासरा ने आगे लिखा क़ानून के मुताबिक भाजपा विधायक कवंरलाल को कोर्ट से 3 साल की सजा होते ही उनकी सदस्यता रद्द कर देनी जानी चाहिए थी। लेकिन कोर्ट के आदेश के 23 दिन बाद भी भाजपा के सजायाफ्ता विधायक की सदस्यता विधानसभा अध्यक्ष द्वारा रद्द नहीं की गई।

अंतत: जीत सत्य की हुई

डोटासरा ने लिखा विपक्ष के ज्ञापन सौंपने एवं चेताने के बाद भी विधानसभा अध्यक्ष दंडित विधायक को बचाते रहे। इस दौरान उन्होंने एक अभियुक्त को बचाने के लिए न सिर्फ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया बल्कि संवैधानिक प्रावधानों एवं कोर्ट के आदेश की अवहेलना की। लेकिन अंतत: जीत सत्य की हुई और कंवरलाल की सदस्यता रद्द करनी पड़ी, क्योंकि देश में क़ानून और संविधान की पालना कराने के लिए कांग्रेस की सेना मौजूद है। एक देश में दो कानून नहीं हो सकते।

यह भी पढ़ें :भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा ने एसीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर, कहा-कोर्ट पर पूरा विश्वास