18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के विधायकों ने सांगानेर को धकेला विकास में पीछे: पुष्पेंद्र भारद्वाज

कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 20 सालों में बीजेपी से लगातार जीत रहे विधायकों ने विकास में सांगानेर को पीछे धकेल दिया। कहा कि उन्होंने चुनाव हारने के बावजूद इन 4 सालों में बहुत से विकास कार्य किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
भाजपा के विधायकों ने सांगानेर को धकेला विकास में पीछे

भाजपा के विधायकों ने सांगानेर को धकेला विकास में पीछे

जयपुर। कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 20 सालों में बीजेपी से लगातार जीत रहे विधायकों ने विकास में सांगानेर को पीछे धकेल दिया। कहा कि उन्होंने चुनाव हारने के बावजूद इन 4 सालों में बहुत से विकास कार्य किए हैं। दावा किया कि सांगानेर का कोई भी इलाका विकास से अछूता नहीं रहा है। गौरतलब है कि वर्तमान में भाजपा से सांगानेर के विधायक अशोक लाहोटी हैं। जबकि पहले घनश्याम तिवाड़ी सांगानेर के विधायक रह चुके हैं। जो वर्तमान में राज्यसभा के सांसद भी है।

दरअसल, रविवार को स्थानीय लोगों ने विकास कार्यों को पूरा कराने पर पुष्पेंद्र भारद्वाज का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान वार्ड संख्या 97 में आयोजित किए गए समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। समारोह के दौरान वार्ड नंबर 97 की पार्षद सन्नू राकेश चौधरी के पार्षद कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने जनता को विश्वास दिलाया कि वे हर सुख-दुख में जनता के बीच खड़े रहेंगे। साथ ही सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।इस दौरान महिलाओं के साथ ही अन्य लोगों ने अपनी समस्याएं भी बताई। समारोह में सन्नू चौधरी पार्षद, हेमराज बैरवा पार्षद, विजेंद्र सेनी पार्षद ,अमित सैनी पार्षद प्रतिनिधि, रामसिंह चौधरी पार्षद, शंकर बाजडोलिया पार्षद, सुनील सिंघानिया, दामोदर मीना पार्षद, शिवराज गुर्जर पार्षद, घनश्याम कुलवाल, राकेश जोतड, भगवान मावलीय्या, रामप्रसाद जोतड़, रामधन जोतड़, बाबूलाल पाण्डु, गोविन्दनारायण पाण्डु, बसंती लाल बागड़ा, शंकर सैनी, भैंरूलाल जोतड़, जगदीश जोतड़, सीताराम जोतड़, मदन लाल बैरवा, रमेश बैरवा आदि मौजूद रहे।