21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सेमी वर्चुअल बैठक 7 को, जयपुर से पूनियां सहित कई नेता जुड़ेंगे

भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की अहम बैठक 7 नवंबर को होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक सेमी वर्चुअल में राज्यों से आने वाले राष्ट्रीय पदाधिकारी दिल्ली और प्रदेश से जुड़े अन्य राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य, प्रदेशाध्यक्ष और संगठन महामंत्री राज्यों से इस बैठक में जुड़ेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Nov 05, 2021

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सेमी वर्चुअल बैठक 7 को, जयपुर से पूनियां सहित कई नेता जुड़ेंगे

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सेमी वर्चुअल बैठक 7 को, जयपुर से पूनियां सहित कई नेता जुड़ेंगे

जयपुर।

भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की अहम बैठक 7 नवंबर को होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक सेमी वर्चुअल में राज्यों से आने वाले राष्ट्रीय पदाधिकारी दिल्ली और प्रदेश से जुड़े अन्य राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य, प्रदेशाध्यक्ष और संगठन महामंत्री राज्यों से इस बैठक में जुड़ेंगे।

राजस्थान में पिछले दिनों दो सीटों पर हुए उप चुनाव में मिली करारी हार के चलते यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में हार को लेकर प्रदेश नेतृत्व से चर्चा होगी। राजस्थान के अलावा देश के जिन राज्यों में उप चुनाव में हार मिली है, वहां भी हार के कारणों पर चर्चा संभव है। साथ ही आने वाले दिनों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी आलाकमान की ओर से राज्यों को निर्देश जारी किए जाएंगे। जिन राज्यों में अगले साल चुनाव होने हैं, उनके परिप्रेक्ष्य में भी बैठक में चर्चा संभव है।

राजस्थान से ये नेता होंगे शामिल

बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़, विशेष आमंत्रित सदस्य अरुण चतुर्वेदी, सांसद जसकौर मीणा और ओम प्रकाश माथुर संभवत: जयपुर प्रदेश भाजपा मुख्यालय से वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे। वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर और प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ दिल्ली से जुड़ेंगे। इसके अलावा मोदी सरकार में राजस्थान से आने वाले तीनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी भी बैठक में दिल्ली से जुड़ेंगे।