भाजपा और देश में हिन्दुत्व के नए चेहरे के रूप में तेजी से उभर रहे उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान में भाजपा के प्रमुख स्टार प्रचारक होने जा रहे है, ये पहली बार होगा जब किसी दूसरे प्रदेश का सीएम विधानसभा चुनाव में इतनी सभाएं करने जा रहे है। वजह साफ दिख रही है कि भाजपा इन चुनावों में अब हिन्दुत्व का एजेंडा प्रमुख रखना चाह रही है और पार्टी ने दो सौ में मात्र एक सीट पर अल्पसंख्यक चेहरे यूनुस खां को टोंक से बमुश्किल उतारा है और वह भी कांग्रेस के सीएम के दावेदार सचिन पायलट के सामने। जबकि पिछले चुनाव में भाजपा ने 4 मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया था। वैसे भी भाजपा के दूसरे फायरब्रांड नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने कल ही एक कार्यक्रम में कहा था कि विकास से चुनाव जीते जाते तो वाजपेयी और नरसिम्हाराव नहीं हारते। चुनाव तो हिन्दुत्व पर ही लडा जाएंगे। भाजपा के इन नेताओं के बयान साफ तौर पर बता रहे है कि भाजपा अब किस मुख्य मुदृदे को आगे रखेगी।