
सीपी जोशी का गहलोत पर जुबानी वार, कहा काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह-शाम केंद्र सरकार और भाजपा को कोसते हैं, लेकिन वे यह बताएं प्रदेश की जनता को जो वादा करते हैं, उस पर कायम क्यों नहीं रहते। 2018 के चुनावी वादे में आप ने किसानों के कर्ज माफी, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, सस्ती बिजली और महंगाई से मुक्ति का वादा किया था परंतु 4.5 वर्षों तक एक भी वादा पूरा नहीं किया। अब जो आप जनता में सहूलियत दे रहे हैं, जनता वह लेकर भी आप को वोट नहीं देगी। काठ की हांडी एक बार चढ़ सकती है बार-बार नहीं।
भाजपा मुख्यालय पर जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री यूथ कांग्रेस को संबोधित कर रहे थे, लेकिन उन्हें सबसे अधिक समस्या ही युवाओं से है। जब कोई युवा आगे बढ़ना चाहता है, तो उसे निकम्मा, नकारा कह कर स्वीकार नहीं करते। मुख्यमंत्री कहते हैं कि आलाकमान के फैसले को स्वीकार करना चाहिए, तो 25 सितंबर को वर्तमान के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष जब आलाकमान का संदेश लेकर जयपुर आए थे तो आपने उनके फैसले को स्वीकार क्यों नहीं किया ? आपके मुंह से नैतिकता की बातें आपके पार्टी के लोगों और जनता को पच नहीं सकती।
कांग्रेस सरकार रिपिट नहीं होगी
जोशी ने कहा कि सुबह शाम सिर्फ भाजपा को कोसने से आपकी सरकार रिपीट नहीं होगी। आपको जनता के लिए काम करना चाहिए। अपने चुनावी घोषणा पत्र और पिछले 4 बजट में आपने जितनी घोषणाएं घोषित की थी, उसमें से कितनी पूरी की है, यदि इस विषय पर आप चिंता करें, तो स्वयं पर लज्जा महसूस होगी। आपको सिर्फ घोषणावीर कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:-भाजपा का बड़ा दाव, सरकार बनने पर राजस्थान के इन सात जिलों में भी बनाएंगे ओबीसी सर्टिफिकेट
तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं सीएम
गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद को हिंदू कहते हैं, लेकिन हनुमान चालीसा के पोस्टर फाड़ने वाले को संरक्षण देते हैं। आगामी दिनों में सांगानेर क्षेत्र में होने वाले हनुमान चालीसा पाठ आयोजन के पोस्टर हटाए जाने के मामले पर कहा कि गहलोत सरकार जनता की भावनाओं का दमन कर रही है। लोकतंत्र में सरकारें कैसे किसी की धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात कर सकती हैं।
श्रीकृष्ण की जन्मस्थली तक को नहीं छोड़ा
जोशी ने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन का यह आलम है कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली तक को नहीं छोड़ा लगातार अवैध खनन हो रहे हैं। इन अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में सरकार पूरी तरह फेल रही है। प्रदेश में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं, कि खनन माफिया प्रशासनिक अधिकारियों पर लगातार हमले कर रहे हैं। भ्रष्ट नेता और भ्रष्ट अधिकारी मिलकर जनता को लूट रहें हैं, मंदिर के पुजारी को पूरी रात टॉर्चर थाने में पुलिस द्वारा टॉर्चर किया जाता है।
Published on:
15 Jun 2023 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
