12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर राजस्थान आएंगे जेपी नड्डा, 23 और 24 फरवरी को हनुमानगढ़ प्रवास पर रहेंगे

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक बार फिर राजस्थान प्रवास पर आ रहे हैं। नड्डा 23, 24 फरवरी को निजी पारिवारिक समारोह में हनुमानगढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे, जहां उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां भी मौजूद रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Feb 22, 2023

फिर राजस्थान आएंगे जेपी नड्डा, 23 और 24 फरवरी को हनुमानगढ़ प्रवास पर रहेंगे

फिर राजस्थान आएंगे जेपी नड्डा, 23 और 24 फरवरी को हनुमानगढ़ प्रवास पर रहेंगे

जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक बार फिर राजस्थान प्रवास पर आ रहे हैं। नड्डा 23, 24 फरवरी को निजी पारिवारिक समारोह में हनुमानगढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे, जहां उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां भी मौजूद रहेंगे। नड्डा 23 फरवरी शाम 5 बजे सड़क मार्ग द्वारा रतनपुरा (हनुमानगढ़ बॉर्डर) पहुंचेंगे, जहां उनका सतीश पूनियां, स्थानीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता स्वागत-अभिनंदन करेंगे। इसके बाद नड्डा के साथ सतीश पूनियां हनुमानगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। 24 फरवरी को सुबह 11 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन पर नड्डा का सिख किसान संगत द्वारा स्वागत-अभिनंदन किया जाएगा। इससे पहले पूनियां 23 फरवरी को दोपहर 2 बजे हनुमानगढ़ के मैनावाली में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे और 24 फरवरी को करणपुर में पाठ का भोग एवं संगत दर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे और रात को 8:00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। आपको बता दें कि नड्डा राजस्थान पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इस साल विधानसभा चुनाव है, ऐसे में उनका राजस्थान आना जारी रहेगा।