22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्मदिन पर कल शक्ति प्रदर्शन करेंगे पूनियां, प्रदेशभर से नेता-कार्यकर्ता बधाई देने पहुंचेंगे

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां रविवार को जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन करेंगे। अपने आवास के बाहर पूनियां के जन्मदिन पर बड़ा कार्यक्रम रखा गया है, जिसके प्रदेशभर से कार्यकर्ता और नेता उन्हें बधाई देने पहुंचेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Oct 23, 2021

जन्मदिन पर कल शक्ति प्रदर्शन करेंगे पूनियां, प्रदेशभर से नेता-कार्यकर्ता बधाई देने पहुंचेंगे

जन्मदिन पर कल शक्ति प्रदर्शन करेंगे पूनियां, प्रदेशभर से नेता-कार्यकर्ता बधाई देने पहुंचेंगे

जयपुर।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां रविवार को जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन करेंगे। अपने आवास के बाहर पूनियां के जन्मदिन पर बड़ा कार्यक्रम रखा गया है, जिसके प्रदेशभर से कार्यकर्ता और नेता उन्हें बधाई देने पहुंचेंगे।

पूनियां ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो कोई भेंट-उपहार आदि लेकर ना आएं। सोशल मीडिया के जरिए भी पूनियां ने अपने जन्मदिन कार्यक्रम की सूचना दी है। जन्मदिन से पहले ही पूरे शहर में बैनर और होर्डिंग के जरिए नेता व कार्यकर्ता उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। लगाया जा रहे हैं और जिलों में भी होर्डिंग लगाना शुरू हो चुका हैl

माना जा रहा है कि अकेले जयपुर में ही जन्मदिन पर हजारों होर्डिंग्स बधाई व शुभकामनाएं के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जाएंगे और विभिन्न सेवा कार्य भी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे हैं। सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं के जयपुर पहुंचने की सूचना दी है। पूनियां पहले शहर के मंदिरों में ढोक लगाएंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जयपुर रानी सती नगर स्थित जनसंवाद केंद्र पर प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं व आमजन से मुलाकात करेंगे।