8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सतीश पूनियां के हटते ही बदला धरने का नजारा, वो नेता भी पहुंचे जो तीन साल से गायब थे

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद से सतीश पूनियां के हटने के बाद पार्टी के धरने-प्रदर्शन का नजारा बदल गया है। वो नेता भी नजर आने लगे हैं, जो पिछले तीन साल में यदा-कदा ही दिखे थे। सीपी जोशी के पार्टी की कमान संभालने के बाद पार्टी की ओर से शनिवार को जयपुर में पहला धरना-प्रदर्शन हुआ।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Apr 01, 2023

सतीश पूनियां के हटते ही बदला धरने का नजारा, वो नेता भी पहुंचे जो तीन साल से गायब थे

सतीश पूनियां के हटते ही बदला धरने का नजारा, वो नेता भी पहुंचे जो तीन साल से गायब थे

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद से सतीश पूनियां के हटने के बाद पार्टी के धरने-प्रदर्शन का नजारा बदल गया है। वो नेता भी नजर आने लगे हैं, जो पिछले तीन साल में यदा-कदा ही दिखे थे। सीपी जोशी के पार्टी की कमान संभालने के बाद पार्टी की ओर से शनिवार को जयपुर में पहला धरना-प्रदर्शन हुआ। इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुट के नेताओं का बोलबाला रहा। धरने से एक बार फिर संदेश देने की कोशिश की गई कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है और पार्टी एक है।

दरअसल जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों को बरी करने के हाईकोर्ट के आदेश के बाद भाजपा में गुस्सा है। सरकार की ओर से मामले में सही पैरवी नहीं करने की बात सामने आने के बाद पार्टी ने तय किया है कि वो सरकार को घेरेगी। इसी कड़ी में शनिवार को जयपुर शहर और देहात की ओर से छोटी चौपड़ पर धरना दिया गया। इसमें पार्टी के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की। मगर सबसे ज्यादा राजे गुट के नेताओं की एंट्री चर्चा का विषय रही। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, विधायक कालीचरण सराफ, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता, सुरेंद्र पारीक, कैलाश वर्मा, पूर्व शहर अध्यक्ष संजय जैन सहित राजे गुट के कई नेता इस धरने में मौजूद रहे।

सोनिया की आंख के आंसू नहीं रुके

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आखिर इस षड्यंत्र के पीछे कौन था। ऐसे आतंकवादी बाटला हाउस और सूरत बम ब्लास्ट किया। इसमें दो एनकाउंटर में मारे गए। उन्होंने कहा कि आपको बयान याद होगा सलमान खुर्शीद ने कहा कि आतंकवादी मारे गए तो सोनिया की आंख के आंसू नहीं रुक रहे हैं। ये वही आतंकवादी है, जिनके लिए सोनिया की आंख में से आंसू नहीं रुक रहे हैं, उन्हें सजा कैसे मिले यह प्रश्न खड़ा हो रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार सिर्फ और सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। जयपुर की जनता पूछ रही है कि 71 लोगों ने जान गंवा दी। फिर दोषी कैसे छूट गए। दुर्भाग्य है कि सरकार बचाने के लिए सुपी्रम कोर्ट के नामी वकील लाकर खड़े कर दिए गए, लेकिन बम ब्लास्ट के लोगों की पैरवी के लिए कोई वकील सरकार को नहीं मिलता है। जब तक न्याय नहीं मिलता भाजपा पीछे हटने वाली नहीं है।



यह भी पढ़ेंः-प्रभारी अरुण सिंह का बयान, राजस्थान भाजपा को जल्द मिलेगा नया नेता प्रतिपक्ष



ये नेता भी हुए शामिल

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर, पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, शहर महामंत्री कुलवंत सिंह, अजय पारीक, कृष्ण मोहन शर्मा सहित अनेक नेता मौजूद रहे।