26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा में मुख्यमंत्री के कितने भी चेहरे हों, लेकिन निर्णय केंद्रीय नेतृत्व ही करता है-पूनियां

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां बुधवार को जोधपुर दौरे पर रहे। उन्होंने भाजपा जोधपुर देहात उत्तर की जिला कार्यसमिति बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर गहलोत सरकार को घेरा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

May 24, 2023

भाजपा में मुख्यमंत्री के कितने भी चेहरे हों, लेकिन निर्णय केंद्रीय नेतृत्व ही करता है-पूनियां

भाजपा में मुख्यमंत्री के कितने भी चेहरे हों, लेकिन निर्णय केंद्रीय नेतृत्व ही करता है-पूनियां

जयपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां बुधवार को जोधपुर दौरे पर रहे। उन्होंने भाजपा जोधपुर देहात उत्तर की जिला कार्यसमिति बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर गहलोत सरकार को घेरा। उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस का आलाकमान कमजोर है। भाजपा में केंद्रीय नेतृत्व मजबूत है, यहां मुख्यमंत्री के कितने भी चेहरे हों, लेकिन निर्णय केंद्रीय नेतृत्व ही करता है।

कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि योजना भवन में इतनी बड़ी मात्रा में कैश और सोना मिलना राज्य की कांग्रेस सरकार की छवि पर सवाल खड़े करता है, जिससे राजस्थान की छवि कलंकित हुई है। हम बचपन में अलमारी में बिस्किट को तरसते थे और यहां कांग्रेस राज में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सोने के बिस्किट मिले हैं। कांग्रेस में भ्रष्टाचार कोई नई बात नहीं है, केन्द्र में भी कांग्रेस शासन में जीप घोटाला और फिर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सरकार में बोफोर्स घोटाला हुआ था।

केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग

पूनियां ने कहा कि गहलोत सरकार ने जो महिलाओं को निशुल्क मोबाइल देने की बात कही थी, लेकिन सालभर बाद भी वह मोबाइल महिलाओं को नहीं दिए गए। ऐसे में सचिवालय की अलमारी में जो करोड़ों का कैश मिला है वो इस योजना की दलाली तो नहीं है। हमने केन्द्रीय जांच एजेंसी से भी इस मामले की जांच कराने की मांग की है।


यह भी पढ़ें:-भाजपा आलाकमान ने संभाली चुनाव की कमान, सात महीने में मोदी का पांचवां दौरा

मोदी सहित सभी बड़े नेताओं के होंगे दौरे

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर अगले एक महीने तक भाजपा लाभार्थियों तक पहुंचेगी। साथ ही मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 मई को अजमेर में प्रस्वावित दौरे पर पूनियां ने कहा कि भाजपा मिशन 2023 और 2024 के विजय संकल्प को लेकर पूरी तरह जमीन पर तैयार है।आगामी दिनों में मोदी सहित केन्द्र के तमाम बड़े नेताओं के प्रदेश के दौरे बनेंगे, जिसकी पार्टी और कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी।