
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी बोले-कोई बाड़ाबंदी नहीं, जनता से मिल रहे हैं विधायक
सीकर रोड स्थित रिसोर्ट में भाजपा विधायकों को ठहराने की बात सामने आने के बाद विधायक ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह को लपेटा है। बाड़ाबंदी को लेकर जब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई भी बात नहीं है। पार्टी का अपना लोकतंत्र है। सब विधायक अपने-अपने क्षेत्र में देव दर्शन और जनता से मुलाकात कर रहे हैं। जल्द ही विधायक दल की बैठक होगी और आगे के कार्यक्रम के होंगे।
भाजपा कार्यालय पर जोशी ने कहा कि पहले पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें सब अपने नेता को चुनेंगेै विधायक ललित मीणा को जबरन होटल में रखने पर जोशी कहा कि सभी अपने क्षेत्र में जनता को धन्यवाद दे रहे हैं। इस तरह की कोई बात नहीं है। मुख्यमंत्री कौन होगा के सवाल पर जोशी ने कहा कि यह सभी निर्णय विधायक दल की बैठक के बाद होंगे। पार्लियामेंट्री बोर्ड जो तय करेगा वह सभी को मान्य होगा। पार्टी के अंदर आंतरिक लोकतंत्र है जो भी होगा वह पार्टी और के हित मे होगा।
पार्टी को मां समान समझते हैं कार्यकर्ता
भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि पॉर्लियामेंट्री बोर्ड नाम तय करेगा और उसके बाद विधायक दल की बैठक होगी। सभी कार्यकर्ता पार्टी के आदेश को मानेंगे। पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा को अपनी मां के समान समझते हैं। बाड़ाबंदी पर सिंह ने कहा कि राजस्थान में कोई बाड़ाबंदी नहीं है। भाजपा के कार्यकर्ता को कौन रोक सकता है। वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी किसी तरह की बाड़ाबंदी से इनकार किया।
Published on:
07 Dec 2023 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
