12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: कलक्‍टर पर भड़के राठौड़, कहा: मेहंदी नहीं लगी जो आप आ नहीं सकते, समय आएगा तो देखेंगे

सवाईमाधोपुर कलक्‍ट्रेट पर भाजपा का महाघेराव: कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, राठौड़ ने कहा- पायलट के कहने पर वोट देने वालों को गहलोत मान रहे गद्दार

less than 1 minute read
Google source verification
rajendra rathore

जयपुर। भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को सवाईमाधोपुर जिला कलक्ट्रेट का घेराव किया। पुलिस ने भाजपाइयों को बेरिकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी हुई। गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बेरिकेडिंग पर चढ़कर कलक्ट्रेट में कूद गए।

ज्ञापन देने के लिए अवरोध पैदा किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने नाराजगी जताई। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला को ज्ञापन देने के दौरान जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने यहां तक कहा कि आपके मेहंदी नहीं लगी जो आप आ नहीं सकते थे। प्रजातंत्र में जनप्रतिनिधि से बडा कोई नहीं होता। समय आएगा तो देखेंगे।

नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जिन लोगों ने राजस्थान में सचिन पायलट के कहने पर वोट दिए, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनको गद्दार मान रहे हैं। राज्य सरकार खुद के लोगों से ही असुरक्षित है और अंतर कलह से जूझ रही है। सरकार में नायक नहीं, खलनायक हूं मैं का खेल चल रहा है।

येे भी रहे मौजूद
जिला मुख्यालय पर भाजपा नेताओं ने जमकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। जनआक्रोश महा घेराव में प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया मौजूद रहे।