जयपुर। रैली में बच्चों को शामिल कर उनसे नारे लगवाने पर भाजपा विवाद में फंस गई है। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बच्चों को इस तरह रैली में बुलाए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की
बेनीवाल ने मंगलवार को वीडिया के जरिए जारी किए गए बयान में कहा है कि भाजपा ने राज्य सरकार व उसकी नीतियों के खिलाफ जयपुर में रैली निकाली। उन्होंने आरोप लगाया कि संख्या बढ़ाने व नारे लगाने के लिए बच्चों को रैली में शामिल किया गया। बेनीवाल का कहना है कि भाजपा ने महिला व बालिकाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और स्वयं ने ही कानून के विपरीत जाकर बच्चों का रैली व प्रदर्शन में उपयोग कर उनके अधिकारों का हनन किया।