23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में सात सीटों पर हार से भाजपा का थिंक टैंक चिंतित, अब ये होगा बदलाव

विधानसभा चुनाव में जयपुर जिले की सात सीटों पर भाजपा को मात खानी पड़ी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Dec 05, 2023

Rajasthan Election Result: राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सतीश पूनियां और रामलाल सहित कई दिग्गज पीछे

Rajasthan Election Result: राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सतीश पूनियां और रामलाल सहित कई दिग्गज पीछे

विधानसभा चुनाव में जयपुर जिले की सात सीटों पर भाजपा को मात खानी पड़ी। इसमें दो बडे़ चेहरे भी थे। हालांकि 19 में से 12 सीट जीतकर पिछली बार से आंकडा दुगुना किया। हारी हुई सात सीटों में पार्टी प्रत्याशी की हार को लेकर अब नेतृत्व समीक्षा करेगा। अधिकतर सीटाें पर हार की वजह चुनाव प्रबंधन सही नहीं होना और भीतरघात भी बताया जा रहा है। ऐसे में अब इन भीतरघात करने वाले नेताओं पर पार्टी की नजरें है और इन्हें संगठन और सरकार में राजनीतिक नियुक्तियों में भागीदारी नहीं दी जाएगी।

जयपुर जिले में सबसे आश्चर्यजनक हार आमेर से प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया की रही। पूनिया ने इस हार से व्यथित होकर लिख भी दिया कि अब आमेर की सेवा नहीं कर पाउंगा
पूनियां को कांग्रेस के प्रशांत शर्मा ने हराया है।

चौमूं- फु़लेरा में तीन बार के विधायक हारे-

चौमूं सीट पर भाजपा से तीन बार विधायक रह चुके रामलाल शर्मा चुनाव हार गए। हालांकि एक वजह वहां त्रिकोणीय संघर्ष भी हार का कारण था लेकिन उन्हें भी भीतरघात का सामना करना पड़ा। चौमूं में कांग्रेस की शिखा बराला ने जीत हासिल की है। इसी तरह फुलेरा में निर्मल कुमावत भी तीन बार के विधायक थे उन्हें भी वहां के असंतुष्ट नेताओं से नुकसान उठाना पड़ा। कांग्रेस के विद्याधर चौधरी ने कुमावत को हराया।
शहर की दो सीटों पर भी नाराजगी भारी पड़ी-

जयपुर शहर की किशनपोल और आदर्शनगर सीट पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों सीटों पर नए चेहरे थे। किशनपोल में चन्द्रमनोहर बटवाडा को टिकट मिलने के बाद विराेध का सामना करना पडा था। इसी तरह से आदर्शनगर में रवि नैयर भी हार गए।
दोनों नेता चुनाव प्रबंधन भी बेहतर तरीके से नहीं कर सके। वहीं असंतुष्टों ने भी इन्हें नुकसान पहुंचाया।