जयपुर। राजधानी जयपुर में सोमवार को पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग किया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को लाठियों से खदेड़ा। जिससे कुछ कार्यकर्ताओं के चोट भी लगी। इस कार्रवाई से नाराज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी।
जानकारी के अनुसार एनएसयूआई कार्यकर्ता भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात करने और बधाई देने जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें गवर्नमेंट हॉस्टल के पास बैरिकेड्स लगाकर रोक लिया। कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़कर आगे बढऩे का प्रयास किया तो उनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हो गई। इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस कार्रवाई से नाराज होकर एनएसयूआई कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा।